अखिलेश यादव ने अपने एक फैसले से सबको चौका दिया है। दरअसल मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के लिए पूर्व नेता शिवपाल सिंह यादव को स्टार प्रचारक बनाया है. पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल यादव के बीच तल्खी के बाद यह पहला मौका है, जब शिवपाल यादव को स्टार प्रचारक बनाया गया है. इस महीने की शुरुआत में हुए लखीमपुर खीरी उपचुनाव में उनका नाम हालांकि स्टार प्रचारकों की सूची से गायब था.
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि अखिलेश यादव आगामी उपचुनावों में अपनी पत्नी डिंपल यादव की सफलता सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते. उनके पिता और पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के कारण ऐसा करना उनके लिए जरूरी हो गया है. बता दें कि समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के कारण मैनपुरी संसदीय सीट पर चुनाव कराया जा रहा है. मैनपुरी सीट लम्बे समय से मुलायम परिवार का गढ़ मानी जाती है.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तर प्रदेश की मैनपुरी सीट पर लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की डिंपल यादव के खिलाफ मंगलवार को पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य को अपना उम्मीदवार घोषित किया. शाक्य एक समय शिवपाल यादव के करीबी माने जाते थे लेकिन प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से इस्तीफा देकर वे इस वर्ष भाजपा में शामिल हो गए थे. शाक्य पूर्व में समाजवादी पार्टी में थे लेकिन बाद में शिवपाल यादव के साथ आ गए थे जब उन्होंने सपा से अलग होकर अपनी पार्टी बनायी थी.
Seema Haider Pregnant: पाकिस्तान से चार बच्चों के साथ भागकर नोएडा में अपने प्रेमी सचिन…
मिंग राजवंश के जियाजिंग सम्राट के शासनकाल के दौरान आए इस प्राकृतिक आपदा को जियाजिंग…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हाल ही में…
India News (इंडिया न्यूज), Cyber Fraud: आज के डिजिटल युग में साइबर अपराध सबसे बड़ी…
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur Crime News: जयपुर के हत्थे एक लुटेरी दुल्हन लगी है।…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश में लगातार कुछ ना कुछ हिन्दू धर्म से…