Akhilesh Yadav On CM Yogi: यूपी के मुख्यमंत्री रह चुके सपा नेता अखिलेश यादव ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होनें पार्टी पर जातीय जनगणना से भागने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं अखिलेश ने यूपी की सत्तारूढ़ पार्टी यानि योगी सरकार में अपराधियों का एनकाउंटर कर रहे पुलिसकर्मियों को जेल भेजने की बात कही है।
दरअसल, बीते दिन अखिलेश यादव नोएडा सेक्टर 63 स्थित हजरतपुर वाजिदपुर गांव में सपा कार्यकर्ता राजपाल यादव की पुण्यतिथि पर प्रतिमा अनावरण करने आए थे। इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया। जहां उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी तो नेताजी यानि मुलायम सिंह यादव ने शरद यादव के साथ मिलकर इसके लिए प्रयास किया था, लेकिन ऐसा हो नहीं सका। प्रदेश में जातीय जनगणना होने ये यहां के वंचित समाज व जाति को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में बड़ी मदद मिलेगी।
उन्होनें ने आगे कहा कि, जातीय जनगणना आखिरी बार अंग्रेजों के शासन काल सन 1931 में हुई थी। इसके बाद से इसकी मांग उठ रही है। लेकिन अब इस आंदोलन की शक्ल को बदलना होगा। यह मांग आज की नहीं है। जनता की मांग पर मुलायम सिंह यादव (नेताजी) और शरद यादव ने कांग्रेस सरकार में प्रयास किया था।
उन्होनें कहा इस योजना से जनता को सुविधाएं देने और उनके लिए योजना बनाने में बड़ी आसानी होगी। अखिलेश ने निषाद पार्टी के संजय निषाद और अपना दल के आशीष पटेल पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘बीजेपी जातीय जनगणना के मसले पर बड़ी चालाकी से खुद न बोलकर छुटभैये नेताओं को आगे कर रही है। बीजेपी इस पर अपना नजरिया साफ करे, छुटभैया नेता न बोलें।’
यहीं नहीं अखिलेश यादव ने यूपी में क्राइम के मामलों में हो रहे एनकाउंटर पर जोर डालते हुए कहा कि, ‘ये सब फर्जी हैं।’ आप बस देखते रहे समय आने पर फर्जी एनकाउंटर करने वाले कई पुलिस अफसर जेल जाएंगे। हालांकि उनका इशारा फर्जी एनकाउंटर पर था।
ये भी पढ़ें: सदन में अखिलेश पर बरसे योगी, बोले- ‘माफिया को मिट्टी में मिला दूंगा’
IPL 2025 Mega Auction KKR: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ी अनसोल्ड रहे।…
Air Pollution News: वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने सोमवार को दिल्ली सरकार को निर्देश…
India News UP(इंडिया न्यूज़)Up News: यूपी के ज्योतिबा फुले नगर में एक अजीबोगरीब मामला सामने…
Union Cabinet Approved This Schemes: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सोमवार (25 नवंबर, 2024) को कई महत्वपूर्ण…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Sambhal Violence:भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने…
Bizarre News: भारत में साली कहते हैं, लेकिन क्या आपको पता है सऊदी अरब में…