Akhilesh Yadav On CM Yogi: यूपी के मुख्यमंत्री रह चुके सपा नेता अखिलेश यादव ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होनें पार्टी पर जातीय जनगणना से भागने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं अखिलेश ने यूपी की सत्तारूढ़ पार्टी यानि योगी सरकार में अपराधियों का एनकाउंटर कर रहे पुलिसकर्मियों को जेल भेजने की बात कही है।

हमने कांग्रेस के साथ मिलकर किए थे प्रयास

दरअसल, बीते दिन अखिलेश यादव नोएडा सेक्टर 63 स्थित हजरतपुर वाजिदपुर गांव में सपा कार्यकर्ता राजपाल यादव की पुण्यतिथि पर प्रतिमा अनावरण करने आए थे। इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया। जहां उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी तो नेताजी यानि मुलायम सिंह यादव ने शरद यादव के साथ मिलकर इसके लिए प्रयास किया था, लेकिन ऐसा हो नहीं सका। प्रदेश में जातीय जनगणना होने ये यहां के वंचित समाज व जाति को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में बड़ी मदद मिलेगी।

अंग्रेजों के शासन काल से उठ रही मांग

उन्होनें ने आगे कहा कि, जातीय जनगणना आखिरी बार अंग्रेजों के शासन काल सन 1931 में हुई थी। इसके बाद से इसकी मांग उठ रही है। लेकिन अब इस आंदोलन की शक्ल को बदलना होगा। यह मांग आज की नहीं है। जनता की मांग पर मुलायम सिंह यादव (नेताजी) और शरद यादव ने कांग्रेस सरकार में प्रयास किया था।

जनगणना मसलेन न बोले छुटभैये नेता

उन्होनें कहा इस योजना से जनता को सुविधाएं देने और उनके लिए योजना बनाने में बड़ी आसानी होगी। अखिलेश ने निषाद पार्टी के संजय निषाद और अपना दल के आशीष पटेल पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘बीजेपी जातीय जनगणना के मसले पर बड़ी चालाकी से खुद न बोलकर छुटभैये नेताओं को आगे कर रही है। बीजेपी इस पर अपना नजरिया साफ करे, छुटभैया नेता न बोलें।’

एनकाउंटर पर पुलिसकर्मियों को चेतावनी

यहीं नहीं अखिलेश यादव ने यूपी में क्राइम के मामलों में हो रहे एनकाउंटर पर जोर डालते हुए कहा कि, ‘ये सब फर्जी हैं।’ आप बस देखते रहे समय आने पर फर्जी एनकाउंटर करने वाले कई पुलिस अफसर जेल जाएंगे। हालांकि उनका इशारा फर्जी एनकाउंटर पर था।

ये भी पढ़ें: सदन में अखिलेश पर बरसे योगी, बोले- ‘माफिया को मिट्टी में मिला दूंगा’