Top News

Akshay Kumar: अक्षय का सीधे सवालों का सीधा जवाब, एक्टर ने फ्लॉप फिल्मों को लेकर कही ये बड़ी बात

Akshay Kumar: बॉलीवुड के खिलाड़ी एक्टर यानि अक्षय कुमार ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘सेल्फी’ के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू दिया था। जहां उन्होनें पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े सभी सवालों के सीधे जवाब दिए।एक्टर से पीएम मोदी के साथ हुए इंटरव्यू से लेकर, पान मसाला ऐड के लिए माफी मांगना, परिवार की फिल्म लेगेसी और हाइएस्ट इनकम पेयर होने तक कई सवाल पूछे गए। लेकिन अक्षय तब इमोशनल हो गए जब उनसे उनकी मां और कैनेडियन पासपोर्ट को लेकर सवाल किया गया। जिसके जवाब अक्षय ने बिना घुमाए दिया।

सवाल पूछने में नहीं लगाता कोई गणित

इंटरव्यू में एक्टर से सबसे पहलेा सवाल 2019 में किए गए पीएम मोदी के साथ इंटरव्यू को लेकर किया गया। उनसे पूछा गया कि अक्षय ने पीएम से आम कैसे खाते हैं जैसा सवाल क्यों किया? इसका सीधा जवाब देते हुए एक्टर ने कहा, ‘मैं मजे लेकर खाता हूं। मेरे मन में आया और मैंने पूछ लिया। इसके लिए, मैंने कोई गणित नहीं बैठाई थी। मैं तो पिंक पैंट और व्हाइट शर्ट पहनकर चला गया था। आम का सीजन था, तो मैंने पूछ लिया।’

ऑडियन्स के हिसाब से बदलना जरूरी

यहीं नहीं एक्टर से उनकी लगातार फ्लॉप हो रही कई फिल्मों पर भी सवाल पूछा गया जिस पर उन्होनें कहा- ‘पहले भी मेरी लगभग 16-17 फिल्में नहीं चली थी। अब है कि चार-पांच फिल्में नहीं चली, तो ये आपकी खुद की गलती से होती है। ऑडियन्स बदल रही है तो आपको भी खुद को बदलना पड़ेगा, क्योंकि ऑडियन्स कुछ और देखना चाहती है।

एक्टर ने शेयर किया शूट का किस्सा

इंटरव्यू में एक्टर ने शूट का अनुभव शेयर करते हुए बताया कि- ‘एक दोस्त आया और देखा कि मैं टाइगर के साथ एक सीन शूट कर रहा था। वो शॉक हो गया कि यार सारा दिन शूट करने के बाद कितने देर का सीन निकल आता है। मैंने बताया कि 2 मिनट का। वो हैरान हो गया कि और बोला इतना सारा काम करने के बाद बस इतना सा। बुरा लगता है जब फिल्म फ्लॉप होती है। क्योंकि हम सब ही बहुत मेहनत से एक फिल्म बनाते हैं। बहुत पैसा लगता है, लेकिन जब ऑडियन्स फिल्म देखकर निकलती है तो कहती है मजा नहीं आया। लेकिन आप क्या कर सकते हैं, आपने अपनी मेहनत की, उन्होंने भी पैसा लगाया देखने के लिए, उन्हें पसंद नही आई, तो ठीक है।

कितने पैसे कमाना चाहते हैं एक्टर?

यहीं नहीं अक्षय ने पैसा कमाने की बात को लेकर बताया- ‘मेरे पापा UNICEF में अकांउटेंट थे, उससे पहले आर्मी में थे।  हमें जब लोखंडवाला में घर लेना था तो ढाई लाख का था जो हमने बैंक से लोन लेकर लिया था। तब मुझे लगा था कि इतने पैसे आ जाएं कि लोन न लेना पड़े।’ एक्टर ने आगे एक आंकड़ा डिस्कस करते हुए बताया कि उन्हें पहली फिल्म के लिए 50 हजार मिले थे, जो उन्होनें पापा को दे दिए थे फिर एक दिन वह कीमत दस करोड़ हो गई और मुझे शांति मिली। उन्होनें बताया कि एक दिन एकता कपूर की एक खबर आई थी, जहां उन्होनें 100 करोड़ की एफडी ली थी फिर मैंने सोचा कि 100 करोड़ कमाने चाहिए। मैंने मेहनत की, इस पर मैं कहना चाहता हूं कि आदमी की फितरत है कि वो हमेशा कमाना चाहता है

कैनेडियन नागरिकता छोड़ने के लिए डाली रिक्वेस्ट

जानकारी के लिए बता दें कि इंटरव्यू में एक्टर से उनकी कैनेडियन पासपोर्ट को लेकर भी सवाल पूछे गए। जिस पर उन्होनें कहा- ‘लोगों को पता ही नहीं कि मेरे पास कनाडा पासपोर्ट क्यों है। मेरे लिए भारत ही सबकुछ है। मैंने जो कुछ भी कमाया है यहां से ही कमाया है। मुझे बुरा लगता कि जब लोग बिना जाने और सोचे कुछ भी कह देते हैं। एक वक्त था, जब मेरे पास फिल्में नहीं थी और जो थी भी वो लगातार फ्लॉप हुई। हर आदमी यहां वहां जाता है काम करने के लिए, अब आप ये तो नहीं कह सकते कि नहीं गए। मैंने भी सोचा फिल्में नहीं चल रही, काम तो करना पड़ेगा। इस पर मेरे दोस्त ने कहा यहां कनाडा आजा। मै चला गया, पासपोर्ट बनवा लिया। लेकिन इत्तेफाक की बात है कि मेरी जो दो फिल्में रह गई थी, वो चल गई। वो दोनों फिल्में अच्छी सुपरहिट हो गई। फिर मैं रुक गया। मुझे फिल्में मिलती गई और मैं करता गया।  अभी मैंने इसको लेकर रिक्वेस्ट भी डाली है।

ये भी पढ़ें: आज इन राशि के लोगों को होगा धन लाभ, जानें सभी 12 राशियों का राशिफल

Gargi Santosh

Recent Posts

लालू के बेटे को किया इस शख्स ने मानसिक प्रताड़ित, तेजस्वी ने लगाई पुलिस से एक्शन की गुहार

India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News:  बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…

21 minutes ago

सेब, जूस में मिलावट के बाद अब…केरल से सामने आया दिलदहला देने वाला वीडियो, देखकर खौल जाएगा आपका खून

वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…

1 hour ago

BJP ने शुरू की दिल्ली विधानसभा की तैयारी… पूर्व APP नेता ने की जेपी नड्डा से मुलाकात, बताई पार्टी छोड़ने की बड़ी वजह

India News(इंडिया न्यूज),Delhi News:  दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…

1 hour ago

शादी समारोह में गया परिवार…फिर घर लौटने पर छाया मातम, जानें पूरा मामला

India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…

2 hours ago

ICC के फैसले का नहीं पढ़ रहा नेतन्याहू पर असर, लेबनान में लगातार बह रहा मासूमों का खून…ताजा हमलें में गई जान बचाने वालों की जान

इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…

2 hours ago