Terrorist in Mumbai: भारत हमेशा आतंकियाों के निशाने पर रहता है। जब इराक-सीरिया में इस्लामिक स्टेट का उभार हुआ तो कई सारे लोग भारत से इस्लामिक स्टेट में शामिल होने के लिए इराक और सीरिया पहुंच थे। इसके बाद में जब अफगानिस्तान मे आईएस का उभार हुआ तो बड़ी संख्या में लोग भारत से यहां आतंक की ट्रेनिंग के लिए गए। अब फिर ऐसे ही आतंकी की जानकारी मुंबई पुलिस को मिली है जो चीन, हांगकांग और पाकिस्तान में ट्रेनिंग ले चुका है.
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सूचना भेजी है कि सरफराज मेमन नाम का एक आतंकी मुंबई शहर में पहुंचा है। सरफराज मेमन को एनआईए ने भारत के लिए खतरनाक बताया है। उसने चीन, हांगकांग और पाकिस्तान में ट्रेनिंग ली है। ईमेल के माध्यम से दी सूचना में मुंबई पुलिस को सतर्क रहने के लिए कहा गया है.
मध्य प्रदेश का निवासी
मुंबई पुलिस सूत्रों के अनुसार सरफराज मेमन मध्य प्रदेश का निवासी है। पुलिस के पास उसका आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट भी है। मुंबई पुलिस ने सरफराज मेमन की पूरी जानकारी इंदौर पुलिस को दे दी है। एनआईए को एक अज्ञात व्यक्ति का मेल मिला था, जिसमें तालिबानी सदस्य होने का दावा किया गया और मुंबई में आतंकी हमले की धमकी दी गई थी। महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों को अलर्ट पर रखा गया है.
कई धमकी भरा फोन मिला
पिछले महीने मुंबई में धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल को एक धमकी भरा फोन आया, जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति ने स्कूल को उड़ाने की धमकी दी। पिछले साल अक्टूबर में, एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में एक धमकी भरा कॉल आया था, जिसके दौरान अज्ञात कॉलर ने अस्पताल को उड़ाने और अंबानी परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी.