आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के घर नन्हीं परी के आगमन के बाद फैंस से लेकप उनके दोस्त तक हर कोई उनकी बेटी को देखने और मिलने के लिए आतुर हैं। बता दें आलिया की बेटी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल आलिया की छोटी परी की झलक पाना आसान नहीं है, क्योंकि कपल ने नन्ही परी से मिलने वालों के लिये कुछ शर्तें रखी हैं.
बता दें 10 नवंबर को आलिया भट्ट हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो कर घर आ चुकी हैं. जैसे ही पैपराजी को पता चला कि आलिया अस्पताल से निकलने वाली हैं, उन्हें कैमरे में कैप्चर करने वालों की भीड़ जमा हो गई. कई पैपराजी को एक्ट्रेस की कार का पीछा करते हुए भी देखा गया. इसके बाद सोशल मीडिया पर कई फोटोज भी वायरल हुए जिनमें कहा गया कि ये रणबीर-आलिया की बेटी की तस्वीर है. मगर ये फेक निकले.
इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए कपूर और भट्ट फैमिली ने बेबी गर्ल के लिये कुछ रूल्स सेट किये हैं.रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपूर और भट्ट फैमिली अपनी लिटिल प्रिसेंस को पैपराजी के कैमरे के सामने नहीं लाना चाहते हैं. वो नहीं चाहते हैं कि कोई उनकी बेटी की फोटो क्लिक करे. आलिया और रणबीर ने अपनी प्रिसेंस से मिलने वालों के लिये नो-पिक्चर्स गाइडलाइन बनाई है. यानी जो भी आलिया भट्ट की बेबी से मिलने जाएगा, उसे बच्ची की तस्वीरें खींचने की परमिशन नहीं होगी.
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बिटिया रानी से मिलने वालों को कोविड नेगेटिव सर्टिफिकेट भी दिखाना होगा. क्योंकि छोटे बच्चों को संक्रमित होने का खतरा रहता है. बेबी गर्ल की हेल्थ को ध्यान में रखते हुए रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने ये फैसला लिया है. आलिया-रणबीर ने मीडिया और दोस्तों से अनुरोध किया है कि जब तक उनकी बेटी एक साल की ना हो जाए, तब तक वो इन नियमों का पालन करें.