इंडिया न्यूज, New Delhi News। Paigamba Controversy | बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में पैगंबर टिप्पणी विवाद को लेकर सुनवाई की गई। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा को बड़ी राहत दी है। अब देशभर में नूपुर शर्मा के खिलाफ जितनी भी शिकायतें दर्ज करवाई गई थीं वे सभी दिल्ली ट्रांसफर की जाएंगी। नूपुर लंबे समय से मांग कर रही थीं कि उनके खिलाफ दर्ज शिकायतों को दिल्ली ट्रांसफर कर दिया जाए। सुप्रीम कोर्ट ने आज इस मामले में सुनवाई करते हुए मंजूरी दे दी है।
सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा को आदेश दिए हैं कि उनके खिलाफ दर्ज मामलों को रद्द करने की मांग को लेकर वो दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करें। सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश से नूपुर के खिलाफ दर्ज सभी प्राथमिकियों को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया। दिल्ली पुलिस अब मामले की जांच करेगी।
कोर्ट ने अपने आदेश में इस बात को स्वीकार किया है कि नूपुर शर्मा की जान को खतरा है, ऐसे मामले सामने आए हैं जिन्हें देख इस बात की पुष्टि होती है। इसी वजह से सभी शिकायतों को दिल्ली ट्रांसफर की जा रही हैं। इस बात पर भी जोर दिया गया है कि दिल्ली पुलिस काफी प्रशिक्षित है और वो सभी शिकायतों की जांच साथ में कर सकती है।
अदालत ने इस बात पर भी जोर दिया है कि हम जांच एजेंसियों पर कोई शर्त नहीं रखना चाहते। यदि IFSO को लगता है कि कुछ सहायता की आवश्यकता है या राज्य एजेंसियों से जानकारी की आवश्यकता है, तो वे इसके लिए सहायता ले सकते हैं। वहीं अगर कोई नई एफआईआर नूपुर के खिलाफ फाइल होती है तो भी नूपुर की गिरफ्तारी नही होगी और वह भी दिल्ली पुलिस को ट्रांसफर हो जाएगी।
आपको बता दें कि पिछली सुनवाई 19 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी पर 10 अगस्त तक रोक लगा दी थी। अब बुधवार के आदेश में भी नूपुर की गिरफ्तारी पर रोक जारी रहने वाली है। वहीं उनकी मांग मानते हुए सभी शिकायतों को दिल्ली भी ट्रांसफर कर दिया गया है। ऐसे में दोनों ही तरफ से नूपुर को इस मामले में राहत मिली है।
बता दें कि कुछ महीने पहले एक टीवी डिबेट में नूपुर शर्मा ने पैंगबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की थी। उस एक टिप्पणी के बाद देश के कई राज्यों में हिंसा का दौर देखने को मिला। उसी हिंसा से नाराज होकर सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस पारदीवाला ने भी नूपुर को फटकार लगाई थी। उन्हें उस हिस्सा के लिए जिम्मेदार बता दिया था।
ये भी पढ़े : हम रहें या न रहें, लेकिन 2014 वाले 2024 में नहीं रहेंगे : नीतीश कुमार
ये भी पढ़े : नीतीश कुमार ने 8वीं बार सीएम और तेजस्वी ने दूसरी बार ली डिप्टी सीएम पद की शपथ, चाचा से लिया आशीर्वाद
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Pamban Railway Bridge: रामेश्वरम मंदिर का हिंदू धर्म में एक खास जगह है। जहां पहुंचने…
India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की युगल पीठ ने इंदौर के…
India News (इंडिया न्यूज), Patna AIIMS: पटना एम्स की एक महिला डॉक्टर के साथ छेड़खानी…
इजरायली हवाई हमलों में पिछले सप्ताह लगभग 200 हिजबुल्लाह आतंकवादी मारे गए और 140 रॉकेट…
India News (इंडिया न्यूज़),UP News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से हैरान कर देने वाला…
Neil Nitin Mukesh के छोटे भाई ने गुपचुप तरीके से की शादी, नमन नितिन मुकेश…