Top News

IMD Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में ठंड की आहट, जानें इन राज्यों में पलटी मारने वाला है मौसम

India News (इंडिया न्यूज), IMD Weather Forecast: पश्चिमी विक्षोभ की वजह से सोमवार को हुई बारिश से दिल्ली-एनसीआर के मौसम में तब्दीली आ गई है। अब रात और सुबह के वक्त लोगों को ठंड महसूस हो रही है। जबकि दिन में भी धूप खिलने के बावजूद मौसम सुहावना बना हुआ है। अब मौसम विभाग ने इस वीकेंड के लिए ताजा पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी शुक्रवार से दिन और रात के अधिकतम व न्यूनतम तापमान में थोड़ी बढ़त होगी। इसके साथ ही हवाओं की दिशा भी बदलकर उत्तर-पश्चिम से उत्तर की ओर हो जाएगी।

सुहावने मौसम का अहसास

मौसम वैज्ञानिकों का आकलन है कि आज से तापमान बढ़ने की वजह से अचानक बढ़ी ठंड से लोगों को राहत मिलेगी। इसके साथ ही अगले 6 दिनों तक दिल्ली-एनसीआर का न्यूनतम तापमान (Delhi NCR Weather Forecast) 17 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस पर स्थिर रह सकता है। इस दौरान मौसम साफ रहने का अनुमान है, जिससे दिन में धूप भी चटक खिली रहेगी. इससे लोगों को सुहावने मौसम का अहसास होगा।

फिर बदलने वाला है मौसम

वहीं प्राइवेट मौसम वेबसाइट स्काईमेट वेदर के मुताबिक उत्तर पश्चिम भारत में एक और पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसके 22 अक्टूबर को उत्तर पश्चिम भारत में पहुंचने की संभावना है। इसकी वजह से राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में बारिश के साथ ठंडी हवाओं के झोंके चल सकते हैं। इससे ठंड और तेज हो जाएगी और लोगों को दिन के लिए जर्सी निकालनी पड़ सकती है।

इन राज्यों में बारिश की उम्मीद

अगले 24 घंटे के मौसम (Weather Update of 20 October 2023) की बात करें तो आज केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय कर्नाटक, तमिलनाडु, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश संभव है। पश्चिमी राजस्थान में 21 और 21 अक्टूबर को छिटपुट हल्की बारिश होने की संभावना है। अगले दो से तीन दिनों के लिए लक्षद्वीप, दक्षिणपूर्व अरब सागर और मध्य अरब सागर में मछुआरों को बारिश होने की चेतावनी दी गई है।

यह भी पढ़ेंः- Hanuman Chalisa at Lal Chowk: श्रीनगर के लाल चौक पर पहली बार हुआ हनुमान चालीसा का पाठ, सोशल मीडिया…

Rajesh kumar

राजेश कुमार एक वर्ष से अधिक समय से पत्रकारिता कर रहे हैं। फिलहाल इंडिया न्यूज में नेशनल डेस्क पर बतौर कंटेंट राइटर की भूमिका निभा रहे हैं। इससे पहले एएनबी, विलेज कनेक्शन में काम कर चुके हैं। इनसे आप rajeshsingh11899@gmail.com के जरिए संपर्क कर सकते हैं।

Recent Posts

भारत के पडोसी देश में एक बार फिर खेली गई खून की होली, काफिले पर दोनों तरफ से बरसाई गई गोली, 50 लोगों की हुई मौत

Terror Attack in Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम इलाके में आतंकियों ने वाहनों…

7 minutes ago

Delhi Election 2025: संजय सिंह का बड़ा बयान, बोले- ‘BJP चाहे जितना विरोध करे लेकिन…’

India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनावों की आधिकारिक घोषणा से पहले ही…

7 minutes ago

Chhattisgarh Naxal Encounter: सुकमा में हुई मुठभेड़ में 10 नक्सली हुए ढेर! कई हथियार बरामद

India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों…

14 minutes ago