Delhi-NCR Winter Vacation: इन दिनों उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में है। बीते कुछ दिनों में दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में तापमान 2 से 3 डिग्री तक गया है। बता दें कि इस मौसम में बच्चों की सेहत का ख्याल रखते हुए स्कूलों में विंटर वेकेशन को बढ़ा दिया गया है। जी हां, दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर स्कूल पहले 9 जनवरी 2023 से खुलने वाले थे। लेकिन अब घने कोहरे और ठंडी हवाओं को देखते हुए फिलहाल इस निर्णय को टाल दिया गया है। दिल्ली सरकार व नोएडा और गाजियाबाद के डीएम स्कूलों में विंटर वेकेशन बढ़ाने का आदेश दे चुके हैं।
दिल्ली में कब तक बंद रहेंगे स्कूल?
आपको बता दें कि दिल्ली और उत्तर भारत में आज यानी 10 जनवरी 2023 तक ठंड का रेड अलर्ट जारी किया गया था। अभी 1-2 दिनों तक ठंड का सितम जारी रहने की आशंका बताई गई है। इस हालात को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर के सभी निजी व सरकारी स्कूलों को 15 जनवरी 2023 तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। अब स्कूल मकर संक्रांति के बाद 16 जनवरी 2023, सोमवार से खुलेंगे।
ऑनलाइन स्टडी के जरिए पूरा होगा सिलेबस
ज्यादातर राज्यों में विंटर वेकेशन बढ़ा दी गई है, लेकिन इस बीच बच्चों की पढ़ाई को ज्यादा नुकसान नहीं होगा। स्कूलों में फिलहाल ऑनलाइन स्टडी के जरिए सिलेबस पूरा करवाया जा रहा है। वहीं, अधिकतर स्कूलों में 9वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स स्कूलों में जाकर फिजिकल स्टडी कर रहे हैं। इससे बोर्ड परीक्षा व अन्य कक्षाओं की फाइनल परीक्षा से पहले कोर्स पूरा करने में मदद मिलेगी।
शेड्यूल के हिसाब से हो रही है परीक्षा
इन दिनों सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षा चल रही हैं। स्कूलों में विंटर वेकेशन के चलते हुए भी इन परीक्षाओं के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया गया है।