India News(इंडिया न्यूज), US Ambassador in Pakistan: अमेरिका ने एक बार फिर से भारत के खिलाफ बेरूखी कदम उठाया है जो भारत के लिए भड़काउ हो सकता है। अमेरिकी राजदूत डेविड ब्लोम ने चुपचाप पीओके यानी पाकिस्तान के कब्जे वाली कश्मीर का दौरा किया है। बता दें अमेरिकी राजदूत ब्लोम पिछले साल भी पीओके गए थे और उस वक्त भारत ने इसका विरोध किया था। ब्लोम ने पाकिस्तान दौरे के दौरान पीओके को आजाद कश्मीर बता डाला है। उनके इस बयान के बाद भारत और अमेरिका के बीच कुछ तनातनी आ सकती है क्योंकि दोनों ही देशों के बीच पहले ही कनाडा की वजह से कुछ मतभेद आ गए हैं। ब्लोम ने गिलगित-बाल्टिस्तान में यूनिवर्सिटी में एक पौधा भी लगाया है।
छह दिवसीय यात्रा पर आए थे डेविड ब्लोम
ब्लोम के इस कदम के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या अमेरिका खतरनाक तरीके से डबल गेम खेल रहा है। पाकिस्तान की मीडिया के मुताबिक डोनाल्ड ब्लोम ने ‘आजाद जम्मू और कश्मीर विश्वविद्यालय’ में आधिकारिक तौर पर पुष्पांजलि अर्पित की। साथ ही पौधारोपण किया। मुजफ्फराबाद दौरे के दौरान उन्होंने पीओके को ‘आजाद जम्मू-कश्मीर’ कहा। ब्लोम चुपचाप पीओके और गिलगित-बाल्टिस्तान पहुंचे थे। उनकी इस छह दिवसीय यात्रा को तब तक सीक्रेट रखा गया था जब तक कि गिलगित-बाल्टिस्तान में विपक्षी नेता काजिम मेसुम ने यात्रा के इरादे पर सवाल नहीं उठाया।
चिंता बढ़ा रहा अमेरिका के रवैये
अभी तक अमेरिका ने कश्मीर पर किसी का भी पक्ष नहीं लिया है। लेकिन अब इस मामले में अमेरिका के रवैये को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं। पाकिस्तान कई बार कोशिश कर चुका है कि वह जम्मू कश्मीर मसले पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय का समर्थन हासिल करे। कई बार उसने इस पर कब्जे का प्रयास भी किया। हर बार वह मुंह की खाता है और विश्व समुदाय के सामने उसे शर्मिंदा भी होना पड़ता है।
यह भी पढ़ेंः- Red Corner Notice: क्या है ‘रेड कॉर्नर नोटिस’ और किस प्रक्रिया के तहत होता है जारी? जानें पूरी डिटेल
India News (इंडिया न्यूज)UP Weather: UP में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और पंजाब में…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Snowfall: सोलंगनाला में बर्फबारी के बीच पर्यटकों ने दिनभर मस्तियां की,…
India News (इंडिया न्यूज),Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ का हर बच्चा अब गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों…
India News (इंडिया न्यूज),Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर में शुक्रवार (27 दिसंबर) को बड़ा हादसा…
India News (इंडिया न्यूज)Sirohi News:साल 2024 अब जाने वाला है, और 2025 आने वाला है,…
India News(इंडिया न्यूज़),Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र इलाके के बालू घाट…