India News ( इंडिया न्यूज़ ) America News : हाल ही में अमेरिका के परमाणु मिसाइल बेस में कैंसर फैलाने वाले तत्व मिल रहे हैं। बता दें मोंटाना न्यूक्लियर बेस में बड़ी संख्या में कर्मचारी कैंसर से ग्रस्त पाए गए हैं। अमेरिकी एयरफोर्स ने इसकी पुष्टि की है। अल जजीरा के मुताबिक मिसाइल बेस में कैंसर फैलने की शिकायत की गई थी। इसके बाद इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल बेस से सैंपल लिए गए, जिसमें कार्सिनोजेन पाया गया। बता दें 268 कर्मचारियों और उनके परिजनों ने पिछले कुछ सालों में कैंसर, खून से जुड़ी बीमारी या दूसरे गंभीर रोगों से पीड़ित होने की जानकारी दी है। मोंटाना बेस की 2 मिसाइल लॉन्च फैसिलिटी से लिए गए सैंपल्स में PCB (कैंसर फैलाने वाला तत्व) का लेवल एनवॉयर्नमेंटल प्रोटेक्शन एजेंसी के अप्रूव्ड लेवल से ज्यादा है।
अमेरिकी एयरफोर्स ने तुरंत यह बेस खाली करवाकर सफाई और कैंसर फैलाने वाले तत्वों को हटाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही बेस पर काम करने वाले कर्मचारियों, एयरफोर्स के वर्कर्स और उनके परिजन के लिए बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के आदेश दिए हैं। बेस में सबसे ज्यादा केस ब्लड कैंसर के मिले हैं।
इनमें से 2 मिसाइलर की नियुक्ति अंडरग्राउंड बंकरों में रहती है। ये मिसाइलर राष्ट्रपति का आदेश मिलते ही मिनटमैन III इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च करने के लिए तैयार रहते हैं। मिनटमैन III का साइलो और दूसरे अंडरग्राउंड कंट्रोल सेंटर्स को करीब 60 साल पहले बनाया गया था। मिसाइलर कई बार अपनी सेहत पर इसका बुरा असर पड़ने की शिकायत कर चुके हैं। इसके बावजूद वे खराब वेंटिलेटर, पानी की बुरी क्वालिटी और जहरीले पदार्थों के बीच 24-48 घंटे ऑन ड्यूटी रहने को मजबूर हैं।
ये भी पढ़े- Pakistan News : पूर्व PM इमरान खान ने जज पर लगाए गंभीर आरोप, जानिए पूरी खबर
Patal Lok Release Date Out: पाताल लोक सीजन 2 के रिलीज़ होने की खबर ने…
Srijana Subedi-Bibek Pangeni Video: महज 32 साल की उम्र में नेपाल के सोशल मीडिया सेंसेशन…
नशे के कारोबार पर पैनी नजर India News (इंडिया न्यूज), Delhi: दिल्ली के नए साल…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ छेड़ी…
India News (इंडिया न्यूज) Himachal News: बाबा साहेब आंबेडकर को लेकर की गई टिप्पणी पर…
India News (इंडिया न्यूज),Vande Bharat Express: मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल (सीएसएमटी) से मडगांव…