India News ( इंडिया न्यूज़ ) America News : अमेरिका में रह रहे लोगों के लिए बड़ी खबर है। यूएसए अब 2 लाख से ज्यादा ग्रीन कार्ड को वापस लेने की तैयारी कर ली है। इससे बहुत लोगों को झटका लगा है। अमेरिका में जाकर बसे दूसरे देश के लोगों के लिए यह बड़ा फैसला है। अब काफी संख्या में लोगों को अपना ग्रीन कार्ड वापस करना होगा। दरअसल अमेरिका में राष्ट्रपति जो बाइडेन के सलाहकार आयोग ने 1992 के बाद से इस्तेमाल नहीं किए गए परिवार और रोजगार श्रेणियों के 2,30,000 से अधिक ग्रीन कार्ड वापस लेने की सिफारिश मंजूर कर ली है, जिससे इस कार्ड के लिए इंतजार कर रहे हजारों भारतीय-अमेरिकियों को लाभ हो सकता है।
ये कार्ड इस श्रेणी के लिए तय 1,40,000 कार्ड की वार्षिक सीमा के अतिरिक्त होंगे। इस्तेमाल नहीं किए गए ग्रीन कार्ड वापस लेने और भविष्य में इन्हें व्यर्थ होने से रोकने’’ का मकसद ग्रीन कार्ड आवेदन प्रक्रिया में नौकरशाही के कारण होने वाली देरी की समस्या को दूर करना और कार्ड मिलने का इंतजार कर रहे लोगों को राहत प्रदान करना है। आयोग ने 1992 के बाद से इस्तेमाल नहीं किए गए, परिवार एवं रोजगार श्रेणियों के सभी ग्रीन कार्ड वापस लिए जाने की सिफारिश मंजूर कर ली है।
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के एडवाइजरी कमीशन ऑन एशियन अमेरिकन्स, नेटिव हवाइयन्स एंड पेसिफिक आइलैंडर्स’ के सदस्य और भारतीय अमेरिकी उद्यमी अजय भुटोरिया ने आयोग के सामने गुरूवार (6 जुलाई) को रखी गई अपनी सिफारिशों के बारे में बताया कि 1992 से 2022 तक इस्तेमाल नहीं किए गए रोजगार आधारित 2,30,000 से अधिक ग्रीन कार्ड को वापस लिया जाएगा और हर वित्त वर्ष में इनमें से कुछ कार्ड को जारी करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
ये भी पढ़े-
Aaj ka Mausam: इन दिनों दिल्ली, यूपी, बिहार समेत कई राज्यों में कड़ाके की ठंड…
Today Rashifal of 09 January 2025: आज सूरज सी चमकेगी इन 4 राशियों की किस्मत…
India News (इंडिया न्यूज),Nitish Kumar's Pragati Yatra:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी 16 जनवरी को…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar Election 2025:बिहार में इस साल के अंत में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव…
India News (इंडिया न्यूज), Traffic Violation: रायपुररानी में यातायात नियमों का उल्लंघन और बिना नंबर…
India News (इंडिया न्यूज), UP News:उत्तर प्रदेश में ठंड ने अपने तेवर और तीखे कर…