India News ( इंडिया न्यूज़ ) America News : अमेरिका के सैन डिएगो शहर के फॉलब्रुक एरिया में 3 साल के भाई ने अपनी 1 साल की बहन पर गोली चला दी। बता दें ये हाल की है, जब 3 साल के भाई ने खेल-खेल में गोली से भरी बंदूक को पकड़ कर अपनी बहन पर चला दी। वहीं CBS8 की रिपोर्ट के अनुसार सैन डिएगो काउंटी शेरिफ विभाग के लेफ्टिनेंट जोसेफ जार्जुरा घटना के बारे में जानकारी दी। सूचना मिलते के साथ ही सैन डिएगो शेरिफ पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

पुलिस बल ने घटनास्थल पहुंचकर देखा तो पाया कि 3 साल के बच्चे के हाथ में एक लोडेड गन थी और जमीन पर 1 साल की बच्ची का शव दिखा, जिसके सिर पर गोली लगी थी। सैन डिएगो शेरिफ विभाग के लेफ्टिनेंट जोसेफ जार्जुरा ने बताया कि हम परिवार के सम्मान के खातिर उनके नाम को बताने में असमर्थ है। वहीं पुलिस ने पीड़िता को तुरंत पास के पालोमर अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़े- Russia Ukraine War : रूस ने यूक्रेन पर युद्ध के दौरान हवाई हमले किए, यूक्रेन के राष्ट्रपति ने दिया यह बयान