India News ( इंडिया न्यूज़ ) America News : कैलिफोर्निया के ट्रैबुको कैन्यन शहर में अंधाधुंध गोलीबारी में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग इस फायरिंग में घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक इस गोलीबारी में मरने वालों में हमलावर भी शामिल है। घटना के बाद इलाके में पुलिस फोर्स तैनात की गई है और पुलिस इस हमले की जांच में जुट गई है।

अधिकारी ने बताई जानकारी

अधिकारी ने बताई गोलीबारी की जानकारी। इस दौरान पुलिस ने उसे ढेर कर दिया। बताया जा रहा है कि वह किसी जानने वाले को निशाना बना रहा था। बता दें मौके पर पुलिस की कई टीम पहुंची हैं और घटनास्थल को घेर लिया है। कैलिफोर्निया के गर्वनर कार्यालय की ओर से कहा गया है कि वह गोलीबारी कांड की निगरानी कर रहा है। अभी मृतकों का विवरण साझा नहीं किया गया है।