India News ( इंडिया न्यूज़ ) America News : अमेरिका के दक्षिण-पूर्वी पेन्सिल्वेनिया में शनिवार को अचानक आई बाढ़ की वजह से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ महीने के नवजात सहित चार अन्य लोग लापता बताए जा रहे हैं। अधिकारियों के मुताबिक, दक्षिण-पूर्वी पेन्सिल्वेनिया में अचानक आई बाढ़ की वजह से कई कारें बह गईं और तीन लोगों की मौत हो गई।
44 साल में पहली बार ऐसा हुआ
बता दें कि इलाके में 45 मिनट में लगभग सात इंच बारिश हुई। हालांकि, मैंने 44 वर्षों में ऐसा कभी नहीं देखा। उन्होंने कहा कि सड़क पर तकरीबन चार से पांच फीट पानी था। उस समय सड़क पर लगभग 11 कारें थीं, जिनमें से तीन बह गईं।
3 की मौत 9 लापता
अचानक आई बाढ़ की वजह से दो महिलाओं और एक पुरुष की मौत हो गई, जिनकी उम्र 40 से 60 वर्ष के बीच थी, जबकि लापता लोगों में तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। जिनकी उम्र नौ माह से लेकर 63 साल तक के बीच बताई जा रही है। टिम ब्रेवर ने पीड़ितों के पहचान करने से इनकार कर दिया, लेकिन कहा कि अचानक आई बाढ़ में एक परिवार गंभीर रूप से प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा कि आठ का कारों से और दो लोगों का क्रीक से रेस्क्यू किया गया।
ये भी पढ़े- Israel PM Netanyahu In Hospital: इजरायल के पीएम नेतन्याहू की बिगड़ी तबीयत, डॉक्टर ने कहीं यह बात