India News ( इंडिया न्यूज़ ) America News : iPhone के मामले में सबसे ज्यादा पॉपुलर कोई फोन है तो वह है एप्पल आईफोन होते हैं लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कोई iPhone इंसानों की हाइट से भी लंबा हो सकता है। इस कल्पना को एक शख्स ने हकीकत बना दिया है। ये कारनामा अमेरिकी यूट्यूबर मैथ्यू बीम (YouTuber Matthew Beem) ने किया है। उन्होंने दुनिया का सबसे लंबा आईफोन बना दिया है जिसकी लंबाई 8 फुट के करीब है। खास बात यह है कि यह फोन पूरी तरह से वर्किंग कंडीशन में है। इसको लेकर कई यूट्यूबर पर भी खूब तारीफ कर रहे हैं।
मिस्टर बीम ने फोन में गाने के लिए वॉल्यूम बटन भी जोड़ा है। अपने चैनल पर पोस्ट किए गए यूट्यूब वीडियो में मिस्टर बीम ने इतने बड़े आईफोन के बनाने की प्रक्रिया शेयर की है। उसने बताया कि एक मजबूत मेटल फ्रेम तैयार किया, जिसने विशाल फोन को बनाने में मदद पहुंचाई। यूट्यूबर फिर iPhone के डिजाइन को तैयार करने के लिए डिवाइस को मैट फ़िनिश करता है। ऐसा करने से फोन चमकता है।
अपने इस दिलचस्प आईफोन को लेकर मैथ्यू बीम ने बताया, “मुझे टेक्नोलॉजी पसंद है और मैंने यूट्यूब पर कुछ सबसे बड़े बिल्ड बनाए हैं। अपनी स्किल को टेस्ट करने के लिए ही मैंने दुनिया का सबसे बड़ा वर्किंग आईफोन बनाने का निर्णय लिया। मैथ्यू और उनकी टीम ने टच स्क्रीन वाले 8 फुट के लंबे डिस्प्ले से आईफोन का डिस्प्ले बनाया है और इसके जरिए मैक मिनी के साथ असेंबल किया है। ओरिजिनल आईफोन की तरह ही इसका साइड और बैक पैनल डिजाइन किया है जो कि मैट फिनिश के साथ आता है।
ये भी पढ़े-
India News (इंडिया न्यूज),UP News : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के पहासू में इंडिया न्यूज़…
Liver Health Tips: भागदौड़ भरी जिंदगी में हम अक्सर स्वास्थ्य संबंधी चेतावनियों पर ध्यान नहीं…
पत्नी की तरफ से पति पर असभ्य और लालची होने का आरोप लगाया। पत्नी की…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar shiv mandir found: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में 54 साल पुराने…
India News (इंडिया न्यूज), Road Accident: पूर्णिया में एक बड़ी घटना घटी है जहां शराब…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Rain: दिल्ली में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है…