इंडिया न्यूज़ : संसद में सत्तापक्ष और विपक्ष आमने -सामने हैं। सदन में बवाल की वजह से कई दिनों से संसद की कार्यवाही ठप है। दूसरी ओर पीएम मोदी ने सांसदो के साथ बैठक की। ये मीटिंग संसद भवन में ही हुई। बताया जा रहा है कि पीएम ने इस मीटिंग में सांसदो को आगामी चुनाव जीतने का मंत्र दिया। उन्होंने इस दौरान सांसदों से कई बातों को कहा। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, आम चुनाव और विधानसभा चुनावों से पहले पीएम मोदी ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं का मनोबल बढ़ाया और हौसलाअफजाई किया है।
बता दें, गुरुमंत्र देते हुए पीएम ने सलाह दी है कि वे और मजबूती के साथ लड़ने के लिए तैयार रहें। ऐसा इसलिए, क्योंकि पार्टी जितना मजबूत और सफल होगी, उतने ही विपक्ष की ओर से हमले तेज होंगे। पीएम ने मंगलवार (28 मार्च, 2023) को ये बातें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की संसदीय दल की बैठक के दौरान कहीं।
सूत्रों की माने तो पीएम ने साथी सांसदों से कहा कि, बीजेपी जितना जीत का स्वाद चखेगी और आगे बढ़ेगी, उतना ही दूसरी तरफ से हमले बढ़ने लगेंगे। आप लोगों कड़ी लड़ाई के लिए तैयार रहें। बता दें, पीएम ने ये टिप्पणी तब की है जब आने वाले कुछ महीनों बाद ही देश में आम चुनाव होने वाले हैं हैं। वहीं इस साल कई प्रदेशों में विधान सभा चुनाव होने को है। पीएम की टिप्पणी उस दौरान आई है जब विपक्ष के नेता अडानी-हिंडनबर्ग केस को लेकर जेपीसी की मांग कर रहे हैं, जबकि बीजेपी मोदी सरनेम वाले केस में राहुल से माफी की मांग कर चुकी है।
समाचार एजेंसी ANI की मानें तो सदीय दल की ओर से पीएम का स्वागत करते हुए केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने नॉर्थ ईस्ट के तीनों सूबों की जीत और शानदार बजट के लिए उन्हें बधाई दी। साथ ही सभी सांसदों की तरफ से उनका अभिनंदन किया और आभार व्यक्त किया। मीटिंग के दौरान परिसर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और नितिन गडकरी के अलावा मोदी सरकार के मंत्री व भाजपा के दोनों सदनों के सांसद भी शामिल रहे।
India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश में लगातार कुछ ना कुछ हिन्दू धर्म से…
Rojgar Mela 2024: पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 71000 से ज्यादा चयनित अभ्यर्थियों…
India News (इंडिया न्यूज),Indore News: इंदौर में सोमवार सुबह बाबा रणजीत की भव्य प्रभातफेरी निकाली गई,…
India News (इंडिया न्यूज), Forest Department: नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र में अवैध खनन…
तीनों खालिस्तानी आतंकियों को लेकर पंजाब पुलिस की तरफ से बताया गया है कि, इनका…
Liver Detox Drinks: शराब सेहत के लिए हानिकारक है। इसके बावजूद लोग शराब पीते हैं…