Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में केंद्र और राज्य सरकार नक्सलवाद को खत्म करने का ऐलान कर चुकी है अब इसी संबंध में पार्टी अपने रणनीति के लेकर बैठक करेगी। इसी कड़ी में केंद्रिय गृहमंत्री अमित शाह दो दिन के लिए छत्तीसगढ़ आएंगे। यहां 24 और 25 को बैठक के बाद वापस 25 को दिल्ली जाएंगे।

केंद्रीय गृहमंत्री शाह की बड़ी बैठक

केंद्रीय गृहमंत्री शाह नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्य सचिव, आधिकारी के अलग-अलग बैठक करेगें। इस बैठक में अर्द्धसैनिक बल के ऑफिसर भी होंगे। इस बैठक में नक्सल विरोधी अभियान और विकास कार्य की समीक्षा की जाएगी। वहीं अमित शाह के दौरे को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।

नक्सलवाद को खत्म करने का ऐलान

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने 2023 विधानसभा चुनाव और 2024 लोकसभा चुनाव के दौरान नक्सलवाद को खत्म करने का ऐलान किया था। फिलहाल राज्य में नक्सलियों के खिलाफ राज्य में बीजेपी की सरकार बनने के बाद अभीयान चला रही है। दरअसल, नक्सल विरोधी के अभीयान के लेकर कुछ लक्ष्य रखे गए हैं।

also read:छत्तीसगढ़ में हैवानियत की हदें पार, 27 साल महिला के साथ किया गैंगरेप

also readCG Government : छत्तीसगढ़ सीएम ने दी 2-3 बड़ी सौगात, जानें इससे आम लोगों का फायदा