इंडिया न्यूज़ (भुवनेश्वर):देश के गृह मंत्री अमित शाह आज ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में है,उन्होंने पहले हर घर तिरंगा यात्रा को रवाना किया,इसके बाद उन्होंने “ओडिशा चैप्टर मोदी@20 :ड्रीम्स मीट डिलीवरी” किताब का विमोचन किया,उन्होंने इस अवसर पर कहा की देश की राजनीति के तीन नासूर है-परिवारवाद,तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार.
गृह मंत्री ने किताब का विमोचन करते हुए कहा की “मोदी जी ने देश के प्रधानमंत्री का पद सम्भालते ही देश की समस्या को समूल उखाड़ फेंकने,समस्या का समाधान ढूंढते हुए सफलता के साथ समग्र विश्व में देश के गौरव को प्रतिस्थापित करते हुए जो गाथा लिखी गई वो मोदी @20 है”
उन्होंने कहा की “मैं मोदी जी के साथ लंबे समय से काम कर रहा हूं। मैंने अनेकों बार बुरे से बुरे वक्त में आशा रखते हुए, प्रचंड पुरुषार्थ करते हुए, उसमें से मोदी जी को सफलतापूर्वक बाहर निकलते हुए मैंने देखा है,प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी लक्ष्य के अलावा, देश के अलावा, देश के गौरव और भले के अलावा किसी की चिंता नहीं करते,इस प्रकार के वो एक आदर्शवादी नेता हैं,मोदी जी ने देश के लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने का काम किया हे”
अमित शाह ने आगे कहा की “देश की राजनीति को 3 नासुरों ने ग्रसित किया था,परिवारवाद के कारण चाहे किसी में कितनी भी क्षमता हो, उसको मौका ही नहीं मिला,तुष्टिकरण के कारण समाज के कईं वर्गों के बीच खाई खड़ी होने लगी,भ्रष्टाचार के कारण समाज की अर्थव्यवस्था और समाज कल्याण का अभियान खोखला होता जा रहा था,मोदी जी ने इस 20 साल में लोकतंत्र के अंदर से परिवारवाद को समाप्त करने का काम किया है,परिवारवाद की जगह समता की राजनीति, परिणामवाद की राजनीति और पॉलिटिक्स ऑफ परफॉर्मेंस लाने का काम मोदी जी ने किया है”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में बोलते हुए अमित शाह ने कहा की “जब एक व्यक्ति अपने परिवार को भुलाकर,जीवन का क्षण-क्षण और शरीर का कण-कण 130 करोड़ लोगों के कल्याण के लिए समर्पित कर सकता है, तभी नरेंद्र मोदी नाम का व्यक्ति बनता है,मैंने मोदी जी को एक कर्मठ कार्यकर्ता के रुप में भी देखा है,लेकिन प्रधानमंत्री बनने के बाद भी जब भी चुनाव आता है, तो मैं दावे से कह सकता हूं कि भाजपा के देश भर में किसी भी कार्यकर्ता से ज्यादा परिश्रम नरेंद्र मोदी नाम का कार्यकर्ता करता है”
गृह मंत्री ने बताया की प्रधानमंत्री जी हमेशा कहते हैं,मुझे कड़ी मेहनत से कभी थकान नहीं लगती, बल्कि हमें संतोष की अनुभूति कराता है,क्योंकि कड़ी मेहनत जनता के लिए है, जब गरीब के चेहरे पर मुस्कान आती है तब मन में संतोष पैदा होता है,मोदी जी बहुत भावुक नेता हैं।20 वर्षों से मोदी जी ने दीपावली कभी भी अपने घर नहीं मनाई है,बल्कि 20 वर्षों से हर दीवाली उन्होंने बॉर्डर पर सेना के जवानों के साथ मनाई है,ये संवेदनशीलता ही मोदी जी को महान बनाती है,एक निडर सेनापति के रूप में भी हम उनकों देखते हैं,जहां भारत के गौरव और सीमा की सुरक्षा की बात आती है, तो मोदी जी चट्टान की तरह अडिग हो जाते हैं,उन्होंने कड़े से कड़े फैसले लिए और भारत की सेनाओं ने घर में घुसकर बदला लेने का काम किया.