इंडिया न्यूज, Baramulla News। Amit Shah In Jammu-Kashmir: बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने कश्मीर दौरे के दौरान एक रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद का सफाया करेगी और इसे देश की सबसे शांतिपूर्ण जगह बनाएगी। वहीं उन्होंने पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह की बातचीत करने से इनकार कर दिया। बारामूला में आयोजित इस रैली में शाह ने पूछा कि क्या आतंकवाद से कभी किसी को फायदा हुआ है। जम्मू-कश्मीर में 1990 के दशक से अब तक 42,000 लोगों की जान जा चुकी है।
वहीं इस दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर में कथित तौर पर विकास न होने के लिए अब्दुल्ला (नेशनल कॉन्फ्रेंस), मुफ्ती (पीडीपी) और नेहरू-गांधी (कांग्रेस) के परिवारों को भी जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि हमें पाकिस्तान से बात करनी चाहिए। हम पाकिस्तान से क्यों बात करें। हम बात नहीं करेंगे। हम बारामूला के लोगों से बात करेंगे, हम कश्मीर के लोगों से बात करेंगे।
इसके अलावा शाह ने कहा कि मोदी सरकार आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करती है और वह इसका अंत और सफाया करना चाहती है। उन्होंने कहा, हम जम्मू-कश्मीर को देश का सबसे शांतिपूर्ण स्थान बनाना चाहते हैं। शाह ने कहा कि कुछ लोग अक्सर पाकिस्तान के बारे में बात करते हैं लेकिन वह जानना चाहते हैं कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के कितने गांवों में बिजली कनेक्शन हैं।
अमित शाह ने कहा कि हमने पिछले 3 सालों में यह सुनिश्चित किया है कि कश्मीर के सभी गांवों में बिजली कनेक्शन हो। जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक परिवारों का नाम लेते हुए गृह मंत्री शाह ने आरोप लगाया कि उनके नियम कुशासन, भ्रष्टाचार और विकास की कमी से भरे हुए थे। उन्होंने कहा, मुफ्ती एंड कंपनी, अब्दुल्ला और उनके बेटों और कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर के लोगों के कल्याण के लिए कुछ नहीं किया है।
ये भी पढ़ें : 9 अक्टूबर तक देश के कई हिस्सों में भारी बारिश के आसार, इन राज्यों के लिए अलर्ट जारी…
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…
India News (इंडिया न्यूज),MP Politics: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को MP के…