Top News

‘भइया काहें लड़ रहे हो सरकार तो बीजेपी की बनेगी’; अमित शाह ने पायलट-गहलोत विवाद पर ली चुटकी

इंडिया न्यूज़ : राजस्थान कांग्रेस की अंदरुनी कलह थमने की बजाये बढ़ती जा रही है। अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच जारी सियासी जंग को लेकर अब विपक्षी पार्टियां चुटकी लेने में जुट गई है। मालूम हो, शनिवार को राजस्थान दौरे पर पहुंचे अमित शाह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच कलह को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

कांग्रेस पर निशाना सहस्ते हुए अमित शाह ने कहा, ‘जमीन पर पायलट का योगदान अधिक हो सकता है लेकिन कांग्रेस पार्टी का खजाना भरने में गहलोत का योगदान अधिक है। पायलट जी कोई भी बहाना करके यहां धरने पर बैठ जाएं मगर समझ लें आपका नंबर कभी नहीं लगेगा।’

भरतपुर महासम्मेलन में किया कांग्रेस पर कटाक्ष

मालूम हो, आज अमित शाह बीजेपी के संकल्प महासम्मेलन के लिए भरतपुर पहुंचे थे। यहाँ उन्होंने अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच जारी राजनीतिक खींचतान पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘अभी ये दोनों लोग सत्ता के लिए लड़ रहे हैं, गहलोत जी लड़ रहे हैं उतरना नहीं चाहते। पायलट जी कहते हैं मैं बनना चाहता हूं। भइया काहे लड़ रहे हो सरकार तो भाजपा की बननी है।

शाह ने बताया इस वजह से सीएम नहीं बनेंगे पायलट

बता दें, अमित शाह ने कहा, ‘सचिन पायलट आपका कितना भी करो आपका नंबर नहीं आएगा। आपका योगदान, शायद जमीन पर गहलोत जी से थोड़ा ज्यादा हो सकता है मगर कांग्रेस के खजाने में गहलोत जी का योगदान ज्यादा है, आपका नंबर नहीं लगेगा।’गौरतलब है कि सचिन पायलट ने पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली सरकार के कार्यकाल में हुए कथित भ्रष्टाचार के मामलों में, मौजूदा गहलोत सरकार द्वारा कार्रवाई नहीं क‍िए जाने के विरोध में मंगलवार को जयपुर में एक दिवसीय अनशन किया था।

Ashish kumar Rai

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

1 hour ago