इंडिया न्यूज़ : राजस्थान कांग्रेस की अंदरुनी कलह थमने की बजाये बढ़ती जा रही है। अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच जारी सियासी जंग को लेकर अब विपक्षी पार्टियां चुटकी लेने में जुट गई है। मालूम हो, शनिवार को राजस्थान दौरे पर पहुंचे अमित शाह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच कलह को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
कांग्रेस पर निशाना सहस्ते हुए अमित शाह ने कहा, ‘जमीन पर पायलट का योगदान अधिक हो सकता है लेकिन कांग्रेस पार्टी का खजाना भरने में गहलोत का योगदान अधिक है। पायलट जी कोई भी बहाना करके यहां धरने पर बैठ जाएं मगर समझ लें आपका नंबर कभी नहीं लगेगा।’
मालूम हो, आज अमित शाह बीजेपी के संकल्प महासम्मेलन के लिए भरतपुर पहुंचे थे। यहाँ उन्होंने अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच जारी राजनीतिक खींचतान पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘अभी ये दोनों लोग सत्ता के लिए लड़ रहे हैं, गहलोत जी लड़ रहे हैं उतरना नहीं चाहते। पायलट जी कहते हैं मैं बनना चाहता हूं। भइया काहे लड़ रहे हो सरकार तो भाजपा की बननी है।
बता दें, अमित शाह ने कहा, ‘सचिन पायलट आपका कितना भी करो आपका नंबर नहीं आएगा। आपका योगदान, शायद जमीन पर गहलोत जी से थोड़ा ज्यादा हो सकता है मगर कांग्रेस के खजाने में गहलोत जी का योगदान ज्यादा है, आपका नंबर नहीं लगेगा।’गौरतलब है कि सचिन पायलट ने पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली सरकार के कार्यकाल में हुए कथित भ्रष्टाचार के मामलों में, मौजूदा गहलोत सरकार द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने के विरोध में मंगलवार को जयपुर में एक दिवसीय अनशन किया था।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…