India News ( इंडिया ), Union Minister Amit Shah: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तेलंगाना मुक्ति दिवस समारोह में शिरकत करने 17 सितंबर को हैदराबाद पहुंचेंगे। इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने मंगलवार यानि 12 सितंबर को दी। केंद्र की ओर से इस कार्यक्रम का लेकर परेड ग्राउंड में करवाया जाएगा। जानकारी के लिए आपको बता दें कि तत्कालीन हैदराबाद रियासत का 17 सितंबर 1948 को भारत संघ में विलय हुआ था। इस दिन को केंद्र ने मुक्ति दिवस के रूप में मनाने के लिए पिछले साल एक कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में शाह भी शामिल हुए थे।
बीजेपी की तेलंगाना इकाई के प्रमुख रेड्डी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, ‘जैसा कि पिछले साल की बैठक में वादा किया गया था, अमित शाह इस साल भी हैदराबाद आ रहे हैं। हम यह कार्यक्रम इसी मैदान में आयोजित कर रहे हैं।’ आगे उन्होंने कहा कि एक और कार्यक्रम यहां राष्ट्रपति निलयम में आयोजित किया जाएगा और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस कार्यक्रम में शरीक होंगी। दरअसल इस कार्यक्रम को लेकर अक्सर बीजेपी वहां की सरकार को आड़े हाथ लेते रहती है।
यह भी पढ़ें:-
- कहीं छिटपुट बारिश, तो कहीं बाढ़ का खतरा, जाने देशभर में मौसम का हाल
- देशभर में तेल के दाम जस के तस, जानें अपने शहर का हाल