भारतीय मूल के ब्रिटेन के पूर्व चांसलर ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने 24 अक्टूबर यानी सोमवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद पर जीत हासिल की. इससे पहले पेनी मॉरडॉन्ट (Penny Mordaunt) ने कंजरवेटिव पार्टी की नेता बनने की दौड़ से अपना नाम वापस ले लिया. जिसके बाद 42 साल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने जीत हासिल की. गौरतलब है कि, जिस देश ने कभी भारत पर 200 सालों तक शासन किया हो, उसी देश में भारतीय मूल के किसी व्यक्ति का वहां की सत्ता में अपना परचम लहराया है. ऋषि सुनक (Rishi Sunak) के पीएम बनने से पूरे भारत में खुशी है. ऐसे में राजनीतिक दल से लेकर बॉलीवुड जगत तक इसकी खुशी देखने को मिल रही है.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने मंगलवार को यूनाइटेड किंगडम के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री बनने के लिए ऋषि सुनक (Rishi Sunak) की सराहना की. अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘भारत माता की जय..अब ब्रिटेन के पास अपनी मातृभूमि से प्रधान मंत्री के रूप में एक नया वायसराय है”
यह पहली बार होगा, जब कोई गैर-श्वेत यूनाइटेड किंगडम में सरकार चलाएगा। अंतर्राष्ट्रीय मामलों में अब उनका दखल बढ़ेगा, क्योंकि ब्रिटेन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का एक स्थायी सदस्य होने के साथ-साथ जी7 देशों इसका एक घटक भी है। बता दें कि ऋषि सुनक ने स्कूल की छुट्टियों के दौरान साउथेम्प्टन में एक बांग्लादेशी स्वामित्व वाले भारतीय रेस्तरां में वेटर के रूप में भी काम किया था। विश्वविद्यालय में रहते हुए उन्होंने लंदन में अपने मुख्यालय में कंजर्वेटिव पार्टी के साथ इंटर्नशिप की।
ये भी पढ़ें – ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री बनने पर नारायण मूर्ति ने दामाद को दी बधाई, कही ये बात
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…
Navjot Singh Sidhu's Health Adviced to Cancer Patient: सिद्धू ने जोर दिया कि कैंसर से लड़ाई…
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…
India News MP (इंडिया न्यूज) Indore News: शहर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में मुख्यमंत्री कन्यादान…