इंडिया न्यूज़: (Amitabh Bachchan Social Media Video) बड़ी सितारे जो कुछ भी कह दे दर्शक उस पर आंख मूंद के विश्वास कर लेते हैं। चाहे वह किसी चीज का ऐड हो या फिर कोई भी नया दावा करना है। लोगों को अपने पसंदीदा स्टार पर हमेशा भरोसा ही होता है। ऐसे में अमिताभ बच्चन ने कल अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। जिसकी सच्चाई लोगों तक पहुंचने बहुत जरूरी है।
अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया पर कल पांच ग्रहों के एक लाइन में आने का वीडियो शेयर किया। जिसमें ऐसा नजर आ रहा है कि वह फोन से इसे ज़ूम करते हुए देख रहे हैं। इस वीडियो को डालने के बाद लोगों के धड़ल्ले से इस पर कमेंट आना शुरू हो गए। वीडियो की सच्चाई क्या है यह जानना बहुत जरुरी हैं। तो आपको बता दें कि यह वीडियो दरअसल यूट्यूब के चैनल से उठाया हुआ है और इस वीडियो को महीनों पुराना बताया जा रहा है। इसके साथ है अमिताभ बच्चन ने वीडियो को पोस्ट करते हुए अपने इंस्टाग्राम के कैप्शन में लिखा “क्या खूब नजारा, पांच ग्रह एक साथ आज नजर आए, खूबसूरत और अनोखा आशा है आप भी इसके साक्षी बने होंगे”
अमिताभ बच्चन की इस वीडियो को शेयर करने के बाद लोगों के अंधाधुन कॉमेंट आना शुरू हो गए हैं। कई लोगों का कहना तो यह था कि अमिताभ बच्चन के पास ऐसा कौन सा फोन है जो इतना ज़ूम होता है। वही इसकी सच्चाई को सामने लाते हुए एक कमेंट हमें ऐसा भी दिखा जिसमें लिखा था “सर अमिताभ बच्चन पूरे रिस्पेक्ट के साथ कृपा करके किसी भी गलत इंफॉर्मेशन को अपने अकाउंट पर ना डालें यह वीडियो महीनों पुराना है, जो यूट्यूब पर देखा गया है, यह लीजिए लिंक” वही उनकी इस वीडियो पर एक और कमेंट आया जिस पर लिखा था “सर प्लीज अपनी ऑडियंस को गलत इंफॉर्मेशन मत दीजिए, आपको लाखों-करोड़ों लोग देखते हैं, आप भारत के सबसे बड़े सितारे हैं, तो आपका यह फर्ज बनता है कि आप सही इंफॉर्मेशन अपनी ऑडियंस तक पहुंचाएं, यह जिस वीडियो को आपने पोस्ट किया है, वह अलग है और आज का नजारा कुछ अलग था और जुपिटर आज विजिबल नहीं था क्योंकि हरिजन बहुत लो था, सिर्फ मून, मार्स और विनस ही आंखों से देखे जा सकते थे, जुपिटर और मर्कोरी को आज आम आंखों से देखना संभव नहीं था, सर्फ इन्हें टेलीस्कोप से ही देखा जा सकता था”
ये भी पढ़े: जून में यह फिल्में बॉक्स ऑफिस पर मचाएगी धमाल, फैंस को मिलेगा फुल पार्क फिल्मों का
India News (इंडिया न्यूज़),Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में हर रोज कुछ न कुछ…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Police: बिहार के नवादा जिले में पटना उच्च न्यायालय के…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के करीब आते ही…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच स्थित शिवलिंग…
संरक्षक मंत्री को लेकर मुंबई में ज्यादा तकरार दिख रही है। ऐसा माना जा रहा…
Benefits of Raw Turmeric: हल्दी का इस्तेमाल मसाले के तौर पर किया जाता है, जिसे…