Amritpal Singh: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने में जुटी पंजाब पुलिस जगह-जगह सर्च ऑपरेशन चला रही है। पिछले कई दिनों से अमृतपाल कानून के हाथों से फरार चल रहा है। वह कभी पंजाब से दिल्ली आ जाता है तो कभी पाकिस्तान भागने की कोशिश करता है। इस बीच खबर आई है कि वह अब पंजाब में हो सकता है। इसके लिए पंजाब पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है।
पुलिस के सामने खुद को सरेंडर करने वाला था अमृतपाल
बताया जा रहा है कि अमृतपाल एक इंटरनेशनल चैनल को इंटरव्यू देने के लिए जालंधर वापस जा रहा था। उसका प्लान था कि वह पहले इस पूरे मामले को लेकर बयान देगा और फिर पंजाब पुलिस के सामने सरेंडर कर देगा, लेकिन इससे पहले ही पुलिस को इसकी सूचना मिल गई और फरार हो गया।
एक बार फिर चकमा देने में हुआ कामयाब
इस सिलसिले में पंजाब पुलिस अमृतपाल की इनोवा गाड़ी (PB 10 CK 0527) का फगवाड़ा से ही पीछा कर रही थी। ड्राइवर ने गाड़ी भगाकर होशियारपुर ज़िले के गांव मरनाईया के गुरुद्वारे में घुसा दी। उसके बाद गाड़ी को चालू हालत में छोड़कर गाड़ी में सवार दोनों संदिग्ध दीवार कूदकर भाग गए। हालांकि इस तरह गाड़ी को छोड़कर भागने वाले कौन थे, इसका अभी पता नहीं चल पाया है। अमृतपाल एक बार फिर पुलिस को चकमा देकर होशियारपुर से भाग गया। फिलहाल पुलिस आस-पास के इलाकों में उसकी तलाश कर रही है।
इनोवा गाड़ी से हुआ था फरार
बता दें इससे पहले पुलिस ने होशियारपुर में अमृतपाल की गाड़ी के पीछे चलने वाले दो लोगों को हिरासत में लिया था। उन्होंने पुलिस पूछताछ में कंफर्म किया कि इनोवा गाड़ी से फरार हुआ शख्स अमृतपाल ही था।
लखीमपुर खीरी में छिपा था खालिस्तानी समर्थक
इसके साथ ही ये खुलासा हुआ है कि अमृतपाल यूपी के लखीमपुर खीरी में छिपा हुआ था। पुलिस ने जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया था, पंजाबी मूल के दोनों शख्स लखीमपुर खीरी के रहने वाले हैं। ये पंजाब में अमृतपाल की गाड़ी के पीछे-पीछे चल रहे थे।
ये भी पढ़ें: ग्रीस के खिलाफ आतंकी हमले की साजिश रच रहे 2 पाकिस्तानी गिरफ्तार