इंडिया न्यूज़: (Amritpal Singh Audio) खालिस्तानी समर्थक और वारिस पंजाब दे का प्रमुख अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) अभी तक फरार है। पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही है। बता दें कि अमृतपाल सिंह ने 29 मार्च को एक वीडियो जारी किया था। अब 30 मार्च को अमृतपाल ने अपनी एक ऑडियो जारी की है। इस ऑडियो में अमृतपाल ने कहा, “मेरा वीडियो पुलिस ने नहीं बनवाया, यकीन करो। कईं लोग ऐसी बातें कर रहें हैं। फोन बढ़िया ना होने और ऑडियो क्वालिटी सही ना होने से भ्रम पैदा हुआ है।”
इसके आगे खालिस्तानी समर्थक ने कहा, “कुछ लोग मेरे वीडियो बयान को लेकर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहें हैं। कहा जा रहा है मैंने गिरफ्तारी के लिए शर्तें रखी हैं। ये सब झूठ है। ऐसी कोई शर्त नहीं रखी है। मैं कहता हूं, जथेदार सरबत खालसा बुलाएं। मेरी सेहत जरा नासाज है। एक वक्त खाना खाने की वजह से कुछ कमजोरी जरूर है, लेकिन वीडियो किसी मजबूरी या पुलिस के दबाव में नहीं बना है।” अमृतपाल इस ऑडियो मेसेज में बार-बार सफाई देने की कोशिश कर रहा है और अपना मैसेज संगत तक पहुंचाने की बात कह रहा है।
एक दिन पहले अमृतपाल ने वीडियो में किया था दावा
आपको बता दें कि भगोड़े अमृतपाल को वीडियो में ये कहते हुए सुना गया कि अगर पंजाब सरकार केवल उसे गिरफ्तार करना चाहती तो वो उसके घर आते और वो आत्मसमर्पण कर देता। उसने दावा किया कि उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई सिख समुदाय पर एक हमला है।