India News (इंडिया न्यूज़), Amritpal Wife, अमृतसर: अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर को अभी हिरासत में नहीं लिया गया है, लेकिन इमीग्रेशन विभाग द्वारा पूछताछ की जा रही है। पंजाब पुलिस के सूत्रों ने यह जानकारी दी। पहले खबर आई थी कि उन्हें हिरासत में लिया गया है। अमृतसर के श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट से किरणदीप की फ्लाइट है। उन्हें लंदन जाना है।

  • 18 मार्च से कार्रवाई जारी
  • अमृतपाल अभी फरार
  • किरणदीप एनआरआई है

पंजाब में वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह और उसके साथियों पर 18 से कार्रवाई जारी है। इस दौरान पुलिस ने उसके सैकड़ों साथियों को गिरफ्तार किया गया और उन्हें असम की जेल में रखा गया। सारे साथी पकड़े गए लेकिन अमृतपाल अभी तक फरार है।

कौन है किरणदीप कौर

अमृतपाल सिंह ने इसी साल फरवरी में UK की एनआरआई किरणदीप कौर से शादी की थी। फरवरी में अमृतपाल से शादी के बाद किरणदीप कौर पंजाब ही रहने लगीं और इन दिनों अमृतपाल के पैतृक गांव जल्लूपुर खेड़ा में रहती हैं। किरणदीप की पारिवारिक जड़ें जालंधर में बताई जाती हैं।

यह भी पढ़े-