अमृतपाल के हजारों समर्थकों के द्वारा तलवारों और बंदूकों के साथ हंगामे की खबरे सामने आ रही हैं। बता दें सिख संगठन वारिस पंजाब दे के मुखी अमृतपाल सिंह की ओर से अजनाला पुलिस को दी गई धमकी के बाद गुरुवार को अजनाला थाने के बाहर अमृतपाल के हजारों समर्थकों ने तलवारों और बंदूकों के साथ हंगामा कर दिया है। बता दें इस दौरान अमृतपाल के समर्थकों ने पुलिस बैरिकेड्स को तोड़ दिया। इतना ही नही समर्थकों ने लिस कर्मचारियों के साथ बुरी तरह मारपीट भी की है। भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने वहां मौजूद गाडियों को भी नुकसान पहुचाया है।
बता दें जब अमृतपाल के हजारों समर्थकों ने पुलिस पर हमला बोला तो पुलिस पीछे हट गई। इसके बाद अमृतपाल और उसके समर्थक मार्च करते हुए थाने के बिल्कुल बाहर पहुंच गए और अमृतपाल के समर्थकों ने थाने के बाहर धरना शुरू कर दिया।
बड़ी बात ये है कि अमृतपाल ने सरकार को एक घंटे का अल्टीमेटम दिया है। पुलिस अधिकारी अमृतपाल के समर्थकों के साथ बातचीत कर रहे हैं लेकिन अभी तक कोई समझौता नहीं हुआ है। बता दें अमृतपाल और उसके समर्थक एक ही बात पर अड़े हुए हैं कि उनके ऊपर दर्ज एफआईआर को रद्द किया जाए और जो दो आदमी उनके पकड़े गए हैं उनको तुरंत रिहा किया जाए।