India News(इंडिया न्यूज), Aligarh Muslim University: अक्सर चर्चाओं में रहने वाला अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी एक बार फिर से विवादों में आ गया है। दरअसल एक ओर जहां भारत ने इजरायल पर हमास के हमले की कड़ी निंदा की है। यहां तक की पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इसे आतंकी हमला बताया है, ऐसे में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के मुस्लिम छात्र हमास के समर्थन में उतर आए हैं। खबरों की मानें तो एएमयू के छात्रों ने गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ इजरायल की जवाबी सैन्य कार्रवाई का विरोध करते हुए रविवार (8 अक्टूबर) को रात में एक रैली निकाली।
फिलिस्तीन समर्थक मुस्लिम छात्र अल्लाह-उ-अकबर के नारे लगा रहे थे और हाथों में इजरायल के खिलाफ और फिलिस्तीन के समर्थन में नारे लिखी बैनर लिए हुए थे। ऐसे ही एक बैनर पर लिखा था, ‘एएमयू फिलिस्तीन के साथ खड़ा है, फिलिस्तीन को मुक्त करो, यह जमीन फिलिस्तीन की है, इजरायल की नहीं।’
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रैली में यूनिवर्सिटी के सैकड़ों छात्रों ने हिस्सा लिया। छात्रों ने इजरायल विरोधी और फिलिस्तीन समर्थक नारे लगाए, साथ ही अल्लाह-उ-अकबर और ला इलाहा इल्लल्लाह जैसे इस्लामी नारे भी लगाए। उन्होंने दावा किया कि इजराइल फिलिस्तीन पर अत्याचार कर रहा है और उन्होंने दुनिया में हर जगह जुल्म के खिलाफ आवाज उठाई है।
इजरायल फिलिस्तीनी जंग के बीच खूनी खेल जारी है। इस दौरान वहां से कई खतरनाक और दर्दनाक वीडियो सामने आ रहे हैं। हमास के आतंकियों ने भारी मात्रा में इजरायल पर रॉकेट दागे हैं। इस रॉकेट हमले में 700 से अधिक लोगों की जान चली गई। इजरायल के चिकित्सा अधिकारियों की मानें तो, आतंकवादी हमले में 908 लोग घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।
इसके साथ ही, इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने इस हमले को युद्ध बताया है। आगे उन्होंने कहा कि हमास आतंकियों ने इजरायल पर हमला किया है। हम युद्ध के लिए तैयार हैं और उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। गौरतलब हो कि हमास आतंकियों के इस हमले को लेकर भारत सरकार ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है।
यह भी पढ़ें:-
Swedish Village: आप सभी ने एक कहावत सुना भी होगा और पढ़ा भी होगा कि…
यह खुलासा किसी की भी रूह कंपा देगा, क्योंकि ऐसी दरिंदगी के बारे में पहले…
India News(इंडिया न्यूज़),UP By Election: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव 2024 के परिणाम के बाद आरोप…
Vijay-Rashmika Viral Photos: रेडिट पर विजय और रश्मिका की दो तस्वीरें वायरल हो रही हैं,…
India News (इंडिया न्यूज़),Cyber crime: राजस्थान में डिजिटल अरेस्ट के मामले तेजी से बढ़ते जा…
Men Morning Erection: पुरुषों के साथ सुबह उठते ही कुछ ऐसा होता है, जिससे कई…