इंडिया न्यूज़: (Turkey-Syria Earthquake) तुर्किये-सीरिया में एक बार फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। बता दें कि भूकंप तुर्किये-सीरिया बोर्डर क्षेत्र से दो किमी (1.2 मील) की गहराई में आया है। यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंपीय केंद्र (EMSC) ने कहा कि सोमवार को 6.3 तीव्रता का भूकंप आया। हाल ही में बीते 6 फरवरी को तुर्किये और सीरिया में आए भूकंप ने तबाही मचा दी थी, जिससे हजारों लोगों ने अपनी जान गंवा दी।
6 फरवरी को आए भूकंप ने ली हजारों की जान
आपको बता दें कि तुर्किये-सीरिया में 6 फरवरी को भी भूकंप आया था। इस भूकंप ने दोनों देशों में भीषण तबाही मचाई थी। भूकंप से अब तक कुल 45000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और आंकड़ा हर दिन लगातार बढ़ रहा है। इसी बीच एक बार फिर से इस तगड़े भूकंप के झटकों ने वहां के लोगो को दहशत में डाल दिया है।