India News,(इंडिया न्यूज), Vande Bharat Smoke: तिरुपति-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) में बुधवार शाम आग लगने की जानकारी सामने आते ही सूचना देने वाला अलार्म जोर से बजने लगा, जिसके बाद ट्रेन को काफी समय तक रोकना पड़ा। हालांकि, इस आग से किसी भारी नुकसान का कोई मामला सामने नही आया है।
बता दें कि तिरुपति से सिकंदराबाद जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में बीते बुधवार को एक अनधिकृत यात्री को शौचालय में धूम्रपान करने के कारण आग का मामला सामने नही है। जिसके बाद आग लगने की सूचना देने वाला अलार्म तेज से आवाज करने लगा। इसकी जानकारी रेलवे के एक अधिकारी द्वारा दिया गया। ।
रेलवे अधिकारी के द्वारा कहा गया कि, यह घटना ट्रेन संख्या 20702 के गुडूर से गुजरने के बाद सी-13 डिब्बे में हुई। दक्षिण मध्य रेलवे (SCR) जोन के विजयवाड़ा मंडल के एक अधिकारी ने बताया कि,
एक अनधिकृत यात्री तिरुपति से ट्रेन पर सवार हुआ और सी-13 कोच के शौचालय में घुस गया और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। इसके बाद यात्री ने शौचालय में धूम्रपान किया, जिसकी वजह से शौचालय में मौजूद एयरोसोल अग्निशामक यंत्र स्वचालित रूप से सक्रिय हो गया।
जानकारी के लिए बता दें कि, अलार्म बजने के बाद ‘एयरोसोल’ अग्निशामक (Aerosol Fire) ने आग बुझाने के लिए पाउडर जैसा धुआं छोड़ा। जिसके बाद उस डिब्बे में बैठे यात्री घबरा गए। इसके बाद कोच के भीतर मौजूद एक आपतकालीन फोन कनेक्शन के जरिए ट्रेन के गार्ड को इसकी सूचना दी गई और ट्रेन को पांच बजे के मनुबोलू में रोका गया।
ये भी पढ़े
ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…
How to Clean Intestines: : इसमें कोई शक नहीं है कि खुशहाल जीवन के लिए…
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…