India News (इंडिया न्यूज़),NIA raids Delhi’s Shaheen Bagh in, दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गुरुवार को इस साल 2 अप्रैल को एलाथुर ट्रेन आगजनी मामले में दिल्ली के शाहीन बाग में तलाशी ली। एजेंसी के अधिकारियों ने आज सुबह से तलाशी ली और संदिग्धों के ठिकानों पर अभी भी छापेमारी जारी है। एनआईए ने इस मामले में संदिग्धों के ठिकानों पर तलाशी ली, जिसे लगभग एक महीने पहले आतंकवाद-रोधी एजेंसी ने अपने कब्जे में ले लिया था और इसने “अत्यधिक कट्टरपंथी” गिरफ्तार आरोपी शाहरुख सफी पर आरोप लगाते हुए अपनी जांच शुरू की।
एनआईए ने हाल ही में इस मामले की जांच अपने हाथ में ली है। एनआईए आतंक के एंगल से इस मामले की जांच कर रही है। एनआईए ट्रेन में आगजनी के आरोपी शाहरुख सैफी से पूछताछ भी कर रही है। इस घटना में नौ लोग घायल हुए थे, जिनमें से तीन की मौत हो गई थी। मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है।
गौरतलब है कि बीती दो अप्रैल को अलप्पुझा-कन्नूर एक्सप्रेस में कोझिकोड के एलाथुर इलाके में शाहरुख सैफी नामक व्यक्ति ने ट्रेन की बोगी में आग लगा दी थी। इस घटना में नौ लोग घायल हुए थे, जिनमें से तीन लोगों की मौत हो गई थी। मरने वाले लोगों के शव रेलवे ट्रैक पर मिले थे और इनमें एक बच्चा भी शामिल था। पुलिस का मानना है कि जब आरोपी ने ट्रेन की बोगी में आग लगाई तो तीन लोग बचने के चक्कर में ट्रेन से गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गई। बाद में पुलिस ने आरोपी शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी दिल्ली का निवासी है।
ये भी पढ़ें – जमात-ए-इस्लामी टेरर फंडिंग मामले में NIA का जम्मू-कश्मीर के इन जिलों में 11 जगहों पर छापेमारी
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…