इंडिया न्यूज़,दिल्ली:(AK Antony’s son resigns from Congress)पीएम मोदी पर BBC की विवादित डॉक्युमेंट्री का मामला थम नहीं रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी ने इस डॉक्युमेंट्री का विरोध करते हुए भाजपा का साथ दिया था। इसके ठीक एक दिन बाद उन्होंने कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह दिया है। इस्तीफा के बाद अनिल एंटनी ने विरोधियों पर बयान भी दिया है।
अनिल ने समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए बताया, “मुझे रात से धमकी भरे कॉल और नफरत वाले संदेश मिल रहे हैं। पिछले 24 घंटों में बहुत कुछ हुआ, खासकर कांग्रेस के कुछ हिस्सों से। इन सबसे मैं बहुत आहत हुआ हूं।”
कांग्रेस का साथ छोड़ने के बाद अनिल एंटनी ने मीडिया से कहा कि ये मेरा व्यक्तिगत फैसला है। मुझे लगता है कि यह कार्रवाई का सबसे अच्छा तरीका है। मैंने अपने पिता के साथ इस पर चर्चा नहीं की। मैंने अपना इस्तीफा भेज दिया है और मुझे उम्मीद है कि हाई कमान इसे स्वीकार भी करेगा। मुझे नहीं लगता कि यहां कांग्रेस में मेरे लिए कोई जगह है। बता दें कि एंटनी ने बुधवार सुबह एक ट्वीट कर कांग्रेस छोड़ने की घोषणा की थी। अनिल ने इस्तीफा देते हुए कहा था कि मुझ पर मेरा ट्वीट हटाने के लिए दबाव बनाया जा रहा था।
गौरतलब है कि अनिल एंटनी ने पीएम मोदी पर बनी बीबीसी की विवादित डॉक्युमेंट्री पर बीजेपी का साथ दिया था। अनिल ने मंगलवार को कहा कि जो लोग ब्रिटिश प्रसारक और ब्रिटेन के पूर्व विदेश सचिव जैक स्ट्रा के विचारों का समर्थन करते हैं और उन्हें जगह देते हैं, वे भारतीय संस्थानों पर एक खतरनाक मिसाल कायम कर रहे हैं। क्योंकि 2003 के इराक युद्ध के पीछे जैक स्ट्रा का दिमाग था।
Also Read: तेजस्वी यादव का अपनी ही विधानसभा में विरोध, लोगों ने रोका काफिला
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…