इंडिया न्यूज़,दिल्ली:(AK Antony’s son resigns from Congress)पीएम मोदी पर BBC की विवादित डॉक्युमेंट्री का मामला थम नहीं रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी ने इस डॉक्युमेंट्री का विरोध करते हुए भाजपा का साथ दिया था। इसके ठीक एक दिन बाद उन्होंने कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह दिया है। इस्तीफा के बाद अनिल एंटनी ने विरोधियों पर बयान भी दिया है।
अनिल ने समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए बताया, “मुझे रात से धमकी भरे कॉल और नफरत वाले संदेश मिल रहे हैं। पिछले 24 घंटों में बहुत कुछ हुआ, खासकर कांग्रेस के कुछ हिस्सों से। इन सबसे मैं बहुत आहत हुआ हूं।”
कांग्रेस का साथ छोड़ने के बाद अनिल एंटनी ने मीडिया से कहा कि ये मेरा व्यक्तिगत फैसला है। मुझे लगता है कि यह कार्रवाई का सबसे अच्छा तरीका है। मैंने अपने पिता के साथ इस पर चर्चा नहीं की। मैंने अपना इस्तीफा भेज दिया है और मुझे उम्मीद है कि हाई कमान इसे स्वीकार भी करेगा। मुझे नहीं लगता कि यहां कांग्रेस में मेरे लिए कोई जगह है। बता दें कि एंटनी ने बुधवार सुबह एक ट्वीट कर कांग्रेस छोड़ने की घोषणा की थी। अनिल ने इस्तीफा देते हुए कहा था कि मुझ पर मेरा ट्वीट हटाने के लिए दबाव बनाया जा रहा था।
गौरतलब है कि अनिल एंटनी ने पीएम मोदी पर बनी बीबीसी की विवादित डॉक्युमेंट्री पर बीजेपी का साथ दिया था। अनिल ने मंगलवार को कहा कि जो लोग ब्रिटिश प्रसारक और ब्रिटेन के पूर्व विदेश सचिव जैक स्ट्रा के विचारों का समर्थन करते हैं और उन्हें जगह देते हैं, वे भारतीय संस्थानों पर एक खतरनाक मिसाल कायम कर रहे हैं। क्योंकि 2003 के इराक युद्ध के पीछे जैक स्ट्रा का दिमाग था।
Also Read: तेजस्वी यादव का अपनी ही विधानसभा में विरोध, लोगों ने रोका काफिला
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के गया जिले की इमामगंज और बेलागंज विधानसभा…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Jal Board: राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने यमुना नदी के प्रदूषण को…
Forgiveness From Shanidev: शनि देव से माफी मांगने के लिए “ॐ शं शनैश्चराय नमः” मंत्र…
India News(इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10…
Tips For Black Natural Hair: एक घरेलू उपाय में सरसों का तेल और करी पत्तों…
हमें सूचना मिली थी कि वे किसी से मिलने जा रहे हैं। हम अब उसी…