India News (इंडिया न्यूज), Anil Dujana Encounter, up: गौतमबुद्धनगर के रहने वाले गैंगेस्टर अनिल दुजाना को यूपी पुलिस एसटीएफ ने मार गिराया। मेरठ में पुलिस मुठभेड़ में उसकी मौत हो गई। पुलिस को दुजाना की लंबे समय से तलाश थी। खतरनाक माफिया अनिल दुजाना यूपी एसटीएफ के एनकाउंटर में मारा गया है। दुजाना पर कई मामले दर्ज थे। अनिल गौतमबुद्ध नगर के पुलिस स्टेशन बादलपुर के दुजाना गांव का रहने वाला था। खबर अपडेट की जा रही है।

डीजीपी अमिताभ यश का कहना है ” पश्चिमी यूपी का खूंखार गैंगस्टर अनिल दुजाना यूपी एसटीएफ की मेरठ यूनिट के साथ मुठभेड़ में मारा गया। उसके खिलाफ कई मामले दर्ज थे, वह कॉन्ट्रैक्ट किलर था और उसके खिलाफ हत्या के 18 मामले दर्ज थे। आगे के विवरण की प्रतीक्षा है ..” 

 

ये भी पढ़ें – NCLT ने Go First Airlines लिमिटेड मामले में आदेश सुरक्षित रखा, एयरलाइंस द्वार अंतरिम राहत प्रदान करने की मांग