इंडिया न्यूज़ (दिल्ली, anjali friend nidhi not arrested in there murder case): कंझावला मामले में अंजलि की दोस्त निधि को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया गया है। दिल्ली पुलिस की तरफ से कहा गया है की निधि को गिरफ्तार नही गया बल्कि पूछताछ के लिए बुलाया गया है। मीडिया में यह खबरें आई थी की निधि को गिरफ्तार किया गया है।

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “ऐसी खबरें हैं कि निधि (चश्मदीद गवाह) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह स्पष्ट किया जाता है कि उसे पुलिस ने जांच में शामिल होने के लिए बुलाया है।”

मंगलवार को घटना के वक्त अंजलि के साथ मौजूद निधि ने मीडिया को बताया कि घटना के दिन अंजलि नशे में थी। नए साल की रात दिल्ली के खंजावाला में हुई भयानक घटना में अंजलि को एक कार ने कई किलोमीटर तक घसीटते हुए उसके स्कूटर को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। आज इस मामले में दिल्ली पुलिस ने छठे आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार किए गए छठे आरोपी की पहचान आशुतोष के रूप में हुई है और पुलिस के मुताबिक एक जनवरी को पीड़िता को आशुतोष की कार के नीचे 12 किलोमीटर से ज्यादा घसीटा गया था। दिल्ली पुलिस की कुल 18 टीमें मामले की जांच कर रही हैं।