India News (इंडिया न्यूज), Ankit Baiyanpuria: गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर आज (रविवार) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया। इस दौरान उनके साथ ’75 डे हार्ड चैलेंज’ पूरा करने वाले फिटनेस इंफ्लूएंसर अंकित बैयनपुरिया भी नजर आएं। इस वीडियो को खुद पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर शेयर किया है। उन्होने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि ‘आज जब देश स्वच्छता पर ध्यान दे रहा है, तो इस मौके पर मैंने और अंकित बैयनपुरिया ने भी ऐसा ही किया। स्वच्छता के अलावा, हमने इसमें फिटनेस और खुशहाली को भी शामिल किया है। यह सब स्वच्छ और स्वस्थ भारत की भावना के बारे में है!’ पीएम मोदी ने फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए अंकित की तारीफ भी की है।

  • पीएम मोदी ने की तारीफ
  • देसी रेसलर के नाम से मशहूर

अमेरिकी उद्यमी से प्रेरित

बता दें अंकित हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले हैं। अंकित को बचपन से ही फिटनेस को लेकर काफी समझ और शौक था। जिसके कारण वो लोगों के बीच देसी वर्कआउट के लिए भी जाने जाते हैं। साथ ही उन्हें देसी रेसलर के नाम से भी जाना जाता है। हाल में ही उन्होंने ’75 डे हार्ड चैलेंज’ को पूरा करके लोगों का ध्यान आकर्षित किया था। यह 75 दिन का हार्ड चैलेंज मानसिक स्वास्थ्य और अनुशासन को लेकर किया गया था। उन्होंने इस चैलेंज को अमेरिका के उद्यमी एंडी फ्रिसेला से प्रेरित होकर लिया था।

एक महीने में मिलिन प्रशंसक

बता दें अंकित बैयनपुरिया यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर भी काफी फेमस हैं। सोशल मीडिया पर उनके मिलियन में फैंस हैं। जो उन्हे फिटनेस के लिए फालो करते हैं। उनके पिता एक किसान हैं। वहीं उनकी माता एक गृहिणी हैं। इस चैलेंज के दौरान अंकित के मेहनत और अनुशासन को देखते हुए महज 28 दिनों में सोशल मीडिया पर उनके फैंस की संख्या एक मिलियन से बढ़कर 3.7 मिलियन पहुंच गया। जिसे लेकर अंकित भी अचंभित थें।

उन्होंने कहा था कि ‘मैं एक महीने से भी कम समय में करीब 28 लाख फॉलोअर्स हासिल करने से हैरान हूं। मैं बहुत आभारी हूं। मैं भी एक महीने से भी कम समय में 2.7 मिलियन फॉलोअर्स बढ़ने से हैरान हूं। मैं बहुत आभारी हूं। एकमात्र संदेश जो मैं सभी को देना चाहता हूं वह यह है कि केवल शारीरिक ताकत की तलाश न करें; मानसिक शक्ति बहुत जरूरी है और यह केवल आध्यात्मिकता से ही आती है। इसलिए ‘भगवत गीता’ पढ़ें और ध्यान करने का प्रयास करें।’

Also Read: