Elon Musk: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर का अधिग्रहण ले लिया है। जिसके बाद से मस्क की जमकर आलोचना हो रही है। इसको लेकर एलन मस्क ने एक बार फिर कटाक्ष किया है। आपको बता दें कि एलन मस्क ने गुरुवार 10 नवंबर को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर हंसते हुए इमोजी के साथ लिखा, “मुझे अच्छा लगता है जब लोग ट्विटर पर… ट्विटर की शिकायत करते हैं।”
आपको बता दें कि ट्विटर डील को पूरा करने के बाद से दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति ने कई दिग्गजों के कामकाज को प्रभावित करने वाले फैसलों की झड़ी लगा दी है। जिसके लाखों दैनिक सक्रिय यूजर्स हैं। दरअसल मस्क ने बुधवार 9 नवंबर को इन फैसलों के बारे में बात करते हुए एक ट्वीट में घोषणा की कि सोशल मीडिया कंपनी आने वाले महीनों में ट्रायल-एंड-एरर के आधार पर बहुत सारी मूर्खतापूर्ण चीजें करेगी।उन्होंने ट्वीट किया कि “कृपया ध्यान दें कि आने वाले महीनों में ट्विटर बहुत सारी मूर्खतापूर्ण चीजें करेगा…इसमें से जो काम करेगा उसे लागू करेंगे और जो नहीं करेगा उसे बदल देंगे।”
बता दें कि “ब्लू टिक फीस” के अलावा, एलन मस्क को कर्मचारियों की छंटनी के लिए भी ट्विटर पर काफी नफरत मिल रही है। कर्मचारियों को निकालने के लेकर मस्क ने एक ट्वीट में कहा था कि “इसकी जरूरत थी, क्योंकि ट्विटर को प्रति दिन 4 मिलियन अमेरिकी डालर से अधिक का नुकसान हो रहा था।” वहीं ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी ने छंटनी के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया और इसके लिए सार्वजनिक रूप से ट्विटर पर माफी भी मांगी।
Also Read: ज्ञानवापी मामले में सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई, केस को लेकर पीठ का होगा गठन
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…
Navjot Singh Sidhu's Health Adviced to Cancer Patient: सिद्धू ने जोर दिया कि कैंसर से लड़ाई…
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…
India News MP (इंडिया न्यूज) Indore News: शहर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में मुख्यमंत्री कन्यादान…
रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) द्वारा भारतीय सरकारी एजेंटों को कनाडा में हत्या और जबरन…