Top News

एक और श्रृद्धा वालकर जैसी हत्या, भतीजे ने ताई के शव के कटर से किए 10 टुकड़े, सूटकेस में डालकर जंगल में फेंका

Shraddha Walkar-Like Murder Case Surfaced in Jaipur: राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur) में भी दिल्ली की श्रृद्धा वालकर जैसी हत्या (Shraddha Walkar Murder Case) का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जी हां, यहां एक महिला की हत्या कर उसके 10 टुकड़े कर दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि महिला के शव के टुकड़े दिल्ली रोड़ स्थित जंगलों में पड़े मिले हैं। इस हत्या का अंजाम महिला के देवर बेटे ने दिया था। उसने पहले अपनी ताई के सिर में हथौड़ा मारकर हत्या की। फिर इसके बाद में मार्बल कटर से काटकर शव के टुकड़े-टुकड़े कर उनको सूटकेश में भरकर जंगल में फेंक आया।

पुलिस के अनुसार, इस क्रूर हत्या का शिकार हुई महिला का नाम सरोज शर्मा है। वह पिछले 5 दिनों से अपने घर से लापता हो गई थी। इस संबंध में उसके भतीजे अनुज ने बीते 11 दिसंबर को विद्याधर नगर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। अनुज की मां का कोरोना काल में निधन हो गया था। उसके बाद से अनुज अपनी ताई सरोज शर्मा के पास रहकर उनकी सेवा करता था।

इस वजह से दिया अंजाम

पुलिस जांच में सामने आया कि 9 दिसंबर को सरोज शर्मा ने अनुज को दिल्ली जाने की बात पर टोक दिया था। जिस वजह से वो नाराज हो गया। गुस्से में आकर उसने ताई सरोज शर्मा के सिर में हथौड़ा मारकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के वक्त सरोज शर्मा का परिवार राजस्थान से बाहर गया हुआ था। घर पर सरोज और अनुज ही मौजूद थे।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई शव ले जाने की तस्वीरें

उसके बाद अनुज शव को ठिकाने लगाने के लिए मार्बल कटर से शव को कई टुकड़ों में काट डाला। फिर एक लाल सूटकेस में भरकर कार से दिल्ली रोड पर जंगलों में फेंक आया। लेकिन उसकी सूटकेस ले जाने की पूरी तस्वीरें वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। उसके बाद सरोज के परिजन जब घर लौटे तो उसने ताई के लापता होने की झूठी कहानी बनाई। जिसके बाद 11 दिसंबर को उसने खुद पुलिस स्टेशन जाकर उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई।

रसोई में खून के धब्बे साफ करते बहन ने दिखा

उसके बाद एक दिन अनुज रसोई में लगे खून के दाग साफ कर रहा था। इसी दौरान उसकी बहन ने उसे देख लिया। इस पर परिजनों का शक उस पर गया। बाद में ये बात पुलिस तक पहुंची तो उसने अपनी जांच की दिशा को मोड़ कर अनुज पर फोकस कर दिया। बाद में पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए आरोपी अनुज को दबोच लिया। बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Nishika Shrivastava

Recent Posts

गजब ही है! इस शहर में बंदूक अपने पास रखने पर नहीं है कोई बैन, उल्टा हथियार साथ में रखने का बना हुआ है कानून

दिलचस्प बात यह है कि हर किसी को कानून का पालन करने की आवश्यकता नहीं…

7 minutes ago

‘नहीं हटाउंगी बुर्का’ हाईकोर्ट के जज से भिड़ गई मुस्लिम महिला वकील, जब मंगवाई गई रिपोर्ट तो…

High Court Refused To Hear Of Lawyer Wearing Hijab: जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट के जज…

10 hours ago