इंडिया न्यूज़ (दिल्ली ,Golden Globe Awards 2023): कन्नड़ सिनेमा के लिए साल 2023 की शुरुआत धमाकेदार रही है, क्योंकि बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करने के बाद अब एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ को लेकर एक बड़ी खबर सामेन आई है.
दरअसल, गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी गई है. बताया गया है कि 80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में बेस्ट सॉन्ग-मोशन पिक्चर के विजेता सिंगर एम एम कीरावानी का आरआरआर फिल्म से ‘नाटू नाटू’ सॉन्ग है.
साथ ही बता दें कि 2023 के लिए गोल्डन ग्लोब पुरस्कार समारोह के लिए नामांकनों की घोषणा बीते 12 दिसंबर 2022 को हुई थी. ये अवॉर्ड जीतने के बाद एसएस राजामौली जूनियर एनटीआर, राम चरण आलिया भट्ट और अजय देवगन काफी खुश हैं.