देश की जाने माने फैमिली में से एक अंबानी फैमिली (Ambani Family)में शादी का सीजन चल रहा है। आज 19 जनवरी 2023 को मुकेश अंबानी-नीत अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की सगाई (Anant Ambani Engagement) है. बता दें ये सगाई समारोह सेपेेशल इस्लिए है कि इसको मुंबई स्थित उनके घर एंटीलिया (Antilia) में आयोजित क्या गया हैै।
Mukesh Ambani और Nita Ambani की होने वाली छोटी बहू Radhika Merchant के स्वागत में एंटीलिया में तैयारिया को सीलसीला जारी है। बता दें राधिका दिग्गज भारतीय बिजनेसमैन और एनकोर हेल्थकेयर के सीईओ विरेन मर्चेंट की बेटी हैं. अनंत अंबानी और राधिका की रोका सेरेमनी बीते साल 29 दिसंबर 2022 को राजस्थान की श्रीनाथ जी मंदिर में संपन्न हुई थी।
बता दें राधिका मर्चेंट की मेहंदी फंक्शन की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। सिर्फ तस्वीरें ही नहीं बल्कि उनका डांस भी खूब वायरल हो रहा है। तस्वीरों की बात करें तो पिंक रंग के लहंगे में राधिका हाथों में मेहंदी लगाए हुए नजर आ रही हैं। राधिका के इस लहंगे को मशहूर फैशन डिजाइनर जोड़ी अबू जानी और संदीप खोसला ने डिजाइन किया है।
इस बाात में कोई दो राय नहीं है कि जब शगाई अंबानी के घर पर होनी है तो घर की सजाट पर पूरा ध्यान दिया गय है। ऐसे में लोगों की नज़रे उनके घर की सजावट पर टीकी है। इससे पहले मुकेश अंबानी के बड़े बेटे Akash Ambani और बेटी Isha Ambani की शादी के कार्यक्रम भी आयोजित किए जा चुके हैं।