India News (इंडिया न्यूज), Anurag Thakur Big Statement on Sonia Gandhi (Karnataka Assemnly Election),कर्नाटक: कर्नाटक में कांग्रेस के घोषणापत्र में बजरंग दल और पीएफआई जैसे संगठनों पर एक्शन के वायदों के बाद से बयानबाजी तेज हो गई है। कर्नाटक में कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार के नए हनुमान मंदिर के वादे पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बड़ा बयान सामने आया है बता दें अनुराग ठाकुर का कहना है कि तुष्टिकरण की राजनीति कांग्रेस को इतना डूबाती है और इतना गिराती है कि फिर संभले नहीं संभल पाती है। कभी बाटला हाउस कांड के आतंकवादियों के घर जाकर सोनिया गांधी फूट-फूट कर रोती हैं।
कांग्रेस पार्टी बजरंग बली के खिलाफ
कर्नाटक में कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार के नए हनुमान मंदिर के वादे पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा “तुष्टिकरण की राजनीति कांग्रेस को इतना डूबाती है और इतना गिराती है कि फिर संभले नहीं संभल पाती है। कभी बाटला हाउस कांड के आतंकवादियों के घर जाकर सोनिया गांधी फूट-फूट कर रोती हैं। कभी मोदी जी को मौत का सौदागर कहती हैं…कभी बजरंग बली के खिलाफ ही कांग्रेस पार्टी खड़ी हो जाती है। जब इन्होंने हिंदू आतंकवाद कहा कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ी है।”
क्या है पूरा मामला
कर्नाटक में कांग्रेस के घोषणापत्र में बजरंग दल और पीएफआई जैसे संगठनों पर एक्शन के वायदों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस को घेरते हुए कह रहे था कि यह भगवान हनुमान की पूजा करने वालों को ताले में बंद करने की कोशिश है। उसके बाद कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने गुरुवार (4 मई) को कहा कि हमारी सरकार बनने पर पूरे राज्य में जगह-जगह हनुमान मंदिर बनवाएंगे। उन्होंने आगे कहा, ”इसको लेकर कैसा काम चल रहा है, इस पर एक स्पेशल बोर्ड भी गठित किया जाएगा।” उन्होंने आगे कहा कि भगवान हनुमान के सिद्धांतों को युवाओं तक पहुंचाने के लिए स्पेशल प्रोग्राम भी करेंगे।
ये भी पढ़ें – Sharad Pawar: NCP की कोर कमेटी ने पार्टी प्रमुख शरद पवार का इस्तीफा किया खारिज, फैसले पर पुनर्विचार करने का किया गया अनुरोध