भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और बॅालीवुड की मशहुर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की बेटी वामिका आज 2 सााल की हो गई हैं। ऐसे में इस खास अवसर पर अनुष्का शर्मा ने अपनी बेटी के साथ एक तस्वीर शेयर की है। हालांकि तस्वीर में वामिका का चेहरा नहीं दिख रहा लेकिन अनुष्का और वामिका की मां बेटी वाली केमिस्ट्री साफ देखी जा सकती है। लोग इस तस्वीर को खूब प्यार दे रहे हैं।
अनुष्का शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। खास बात ये है कि इस तस्वीर की खूबसूरती ने सबके मन को मोह लिया है। दरअसल इस तस्वीर में अनुष्का एक तलाब के किनारे अपनी बेटी के साथ मस्ती करती दिखाई दे रही हैंं। बता दें इस तस्वीर में भी वामिका का चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है। इस फोटो के साथ एक्ट्रेस ने एक कैप्शन भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, दो साल पहले मेरा दिल बहुत बड़ा खुल गया था. इसके साथ हार्ट, शुक्रिया और नजर ना लगने की इमोजी शेयर की गई है. इस फोटो पर फैंस और सेलेब्स भी अपना प्यार बरसा रहे हैं.
फोटो को शेयर करते ही कमेंट्स में सेलेब्स और फैंस के कमेंट आने शुरु हो गए हैं. इस फोटो पर सबसे पहला कमेंट बॉलीवुड सिंगर नीति मोहन ने किया है, उन्होंने लिखा, वामिका को दूसरे बर्थडे की शुभकामनाएं और मेरी तरफ से ढेर सारा प्यार. वहीं क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की वाइफ साक्षी धोनी ने भी हार्ट इमोजी शेयर की है. इसके बाद बधाइयों का सिलसिला शुरु हो गया है, जिसके चलते फैंस भी एक्ट्रेस की बेटी को बर्थडे की बधाईयां दे रहे हैं.