अभिषेक शर्मा, Mumbai News। Virtual Studio : यूं तो तमाम फिल्में इतिहास के ऊपर बनती हैं लेकिन महेश भट्ट और विक्रम भट्ट ने एक ऐसा काम किया है जिसके कारण अब इनका नाम इतिहास में लिखा जाएगा। अब तक तो आपने देखा होगा की फिल्मों में कई तकनीकों का प्रयोग किया जाता है ताकि फिल्म काफी अच्छी दिखे। इसके लिए अच्छे सीन अच्छी जगह पर शूट करना जरूरी होता है और उसके लिए वहां जाना भी पड़ता है।
इससे फिल्म मेकर के ऊपर बजट का बोझ काफी बड़ा हो जाता है। लेकिन इस वर्चूअल स्टूडीओ के माध्यम से विश्व के किसी भी कोने का सीन मुंबई में बैठे शूट किया जा सकता है और वो भी कम पैसों में अब तक इसका प्रयोग चाइना, अमेरिका में होता रहा है लेकिन भारत में ये तकनीकी अब तक फिल्मों के लिए किसी ने नहीं सोची थी की एक बड़ा स्टूडीओ बनाया जाए जिसके एक अलग क्रांति आ सके।
इस काम को अंजाम विक्रम भट्ट और महेश भट्ट ने दिया है। इसमें फिल्म क्षेत्र में बंद नाम रखने वाली कम्पनी के सेरा सेरा से हाथ मिलाया है। मुंबई के दहिसर में एक बड़ा चार महले का वर्चूअल स्टूडीओ तैयार किया गया।
इस पर महेश भट्ट कहते हैं की अब हम अमेरिका को दावत दे रहे हैं की वो आए और हमारे मुंबई में शूट करें उनसे कम दाम पर हम करके देंगे। वहीं विक्रम भट्ट ने कहा की ये एक नई क्रांति का आगाज है।
के सेरा सेरा बाक्स आफिस प्राइवेट लिमिटेड भारत में सबसे बड़ा डिजिटल सर्विस प्रोवाइडर और फिल्म निर्माण के क्षेत्र में अत्याधुनिक तकनीक का अग्रणी रहा है। यह देश भर के निमार्ताओं को बेहतरीन गुणवत्ता और नए युग वाले इनोवेटिव फिल्म साधन प्रदान करने के लिए लगातार कोशिश कर रहा है।
और उस नजरिए को ध्यान में रखते हुए, कंपनी ने प्रसिद्ध फिल्म निमार्ताओं महेश भट्ट और विक्रम भट्ट के साथ भारत का पहला वर्चुअल प्रोडक्शन स्टूडियो-स्टूडियो वर्चुअल वर्ल्डस बनाने और पेश करने के लिए साझेदारी की है।
स्टूडियो वर्चुअल वर्ल्ड्स निमार्ताओं को उनकी जरूरतों के अनुसार फिल्मांकन के नए तरीकों, एक नए युग की तकनीकी टीम, विजुअलाइजेशन, पोस्ट-प्रोडक्शन, एडिटिंग के क्षेत्रों में सपोर्ट प्रदान करेगा।
यह फिल्मों टीवी सीरियल्स और विज्ञापन के कंटेंट प्रोडक्शन के लिए सभी तरह की शूटिंग के लिए एक बेहतरीन समाधान होगा। निर्माता को शूटिंग के लिए किसी लोकेशन पर जाने की जरूरत नहीं होगी बल्कि खुद लोकेशन निर्माता के पास आ जाएगी।
इस जाइंट वेंचर के बारे में के सेरा सेरा के चेयरमैन सतीश पंचारिया, फिल्म निर्माता महेश भट्ट और विक्रम भट्ट ने खास बातचीत में बताया कि इस स्टूडियो का नाम वर्चुअल वर्ल्ड्स बिल्कुल उपयुक्त है क्योंकि यह हर संभव, असंभव और काल्पनिक दुनिया के साथ मीडिया इंडस्ट्री की सेवा करेगा।
कुल मिलाकर कहा जाए तो स्टूडियो वर्चुअल वर्ल्ड्स भारत का पहला ऐसा वर्चुअल प्रोडक्शन स्टूडियो है जहां प्राकृतिक दृश्य, खुली जमीन, अंदरूनी लोकेशन, विशाल सेट, छोटे सेट, अपार्टमेंट, हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन, अस्पताल, अदालतें, जेल, अंतरिक्ष यान सबकुछ होंगे यानी किसी भी लोकेशन का नाम लें और वह इस वर्चूअल स्टूडीओ में मौजूद होगी।
ये भी पढ़े : दिल्ली में फिर महंगी होगी शराब, सरकारी ठेके खुलेंगे, 468 निजी शराब की दुकानें 1 अगस्त से होंगी बंद
ये भी पढ़े : अर्पिता की मां को नहीं पता बेटी के पास इतने पैसे हैं, कहा-कभी-कभी आती थी मिलने
ये भी पढ़े : 248 किलो वेट उठाकर संकेत सरगर ने कॉमनवेल्थ गेम्स में जीता सिल्वर मेडल, चोट से चूके गोल्ड
ये भी पढ़े : आज लिए गए संकल्प हमें 25 वर्ष में नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे : मोदी
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…
Roasted Gram: भुने हुए चने एक सुपरफूड हैं, जो पथरी, शुगर, लिवर और किडनी की…
Trending News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शादी के 4 साल बीत जाने के बाद भी पति…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गूगल मैप्स पर गलत तरीके से कार…
Trending News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक निकाह समारोह की हैरान कर देने वाली…