Apple 2nd Store in India: iPhone की निर्माता कंपनी यानी एपल (Apple) आज भारत में अपना दूसरा स्टोर खोलने जा रही है। कंपनी के सीईओ टिम कुक ने इसे राजधानी दिल्ली में खोलने का फैसला लिया है। यह स्टोर साकेत के सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल में खोला जा रहा है। बता दें दिल्ली में एप्पल का ये पहला स्टोर होगा।
किस टाइम खुलेगा दिल्ली एप्पल स्टोर?
भारत में दूसरे स्टोर की ओपनिंग को लेकर कंपनी और कस्टमर्स काफी एक्साइटेड हैं। इसका कार्यक्रम आज सुबह 10 बजे से दिल्ली में साकेत के सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल में आयोजित है। उद्घाटन से पहले ही मॉल में लोगों की लंबी लाइन देखी गई है।
टिम कुक ने पीएम मोदी से की मुलाकात
बता दें कंपनी के सीईओ टिम कुक बुधवार से ही दिल्ली में ही हैं। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। खबर है कि वे दिल्ली में और भी कई बड़ी हस्तियों से मिलेंगे। एप्पल के सीनियर वाइस-प्रेसिडेंट (रिटेल) डिएड्रे ओब्राएन ने कहा, “हम दिल्ली के अपने ग्राहकों के लिए एप्पल के बेहतरीन उत्पाद लाकर काफी रोमांचित हैं।”
स्टोर में मिलेगी ये खास सर्विस
इससे पहले मंगलवार (18 अप्रैल) को कुक ने कल मुंबई में देश के पहले एपल स्टोर का उद्घाटन किया था। इसे मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के Jio वर्ल्ड ड्राइव मॉल में Apple BKC नाम से खोला गया है। दोनों स्टोर खुलने से ग्राहक एपल की कई एक्सक्लूसिव सर्विस का फायदा उठा सकते हैं।
ये भी पढें:भारत में कर्मचारियों की संख्या में दोगुना का इज़ाफा कर सकता है एप्पल