Apple 2nd Store in India: iPhone की निर्माता कंपनी यानी एपल (Apple) का पहला स्टोर भारत में खुल चुका है। कंपनी के सीईओ टिम कुक ने कल मुंबई में देश के पहले एपल स्टोर का उद्घाटन किया। इसे मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के Jio वर्ल्ड ड्राइव मॉल में Apple BKC नाम से खोला गया है। इस बीच खबर आई है कि दिल्ली में भी एप्पल स्टोर खोलने की जोर-शोर से तैयारी चल रही है।
कब खुलेगा दिल्ली एप्पल स्टोर?
बता दें दिल्ली के साकेत में कल यानी 20 अप्रैल को इंडिया के दूसरे एप्पल स्टोर की ओपनिंग होगी। दूसरे स्टोर की ओपनिंग को लेकर कंपनी और कस्टमर्स काफी एक्साइटेड हैं। ये कार्यक्रम कल सुबह 10 बजे दिल्ली में साकेत के सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल में आयोजित किया गया है। एपल स्टोर साकेत 10,000 स्क्वायर फीट से भी ज्यादा एरिया में फैला हुआ है।
राजधानी की विरासत दिखाएगा स्टोर
ऐसे में कयास लगाया जा रहा हैं कि मुंबई में लॉन्च से पहले एपल स्टोर के बाहर काफी भीड़ जुट गई थी। ऐसा ही कुछ नजारा दिल्ली में भी देखने को मिल सकता है। यहां भी एपल स्टोर को लेकर कंपनी और कस्टमर्स में काफी क्रेज है। फिलहाल, मॉल पर एक बेहद खूबसूरत फसाड मौजूद है, इससे दिल्ली की ऐतिहासिक विरासत झलकती है। वहीं,
एपल स्टोर में मिलेगी ये खास सर्विस
स्टोर के खुलने से आप एपल की कई एक्सक्लूसिव सर्विस का फायदा उठा सकते हैं। मुंबई की तरह दिल्ली वाले एप्पल स्टोर में भी कस्टमर्स के लिए लेटेस्ट आईफोन, मैक, आईपैड, एयरपॉड, एपल वॉच और एपल टीवी जैसे प्रोडक्ट्स डिस्प्ले किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें: भारत के पहले एप्पल स्टोर का सीईओ टिम कुक ने किया उद्घाटन, जाने इसकी ये 10 खासियतें