Apple Store in India: आईफोन विनिर्माता एप्पल ने अगले सप्ताह भारत में अपना पहला खुदरा स्टोर खोलने की घोषणा की। यह इस बात को दर्शाता है कि एप्पल के लिए दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते स्मार्टफोन बाजार, भारत का कितना महत्व है। कंपनी, मुंबई में अधिकारिक तौर पर अपना पहला स्टोर 18 अप्रैल को और दिल्ली में दूसरा स्टोर 20 अप्रैल को खोलेगी।
वर्तमान में कंपनी भारत में अपने उत्पादों को विशिष्ट एप्पल प्रीमियम रिसेलर स्टोर (एपीआर) के अलावा रिलायंस डिजिटल, क्रोमा जैसे बड़े प्रारूप वाली खुदरा श्रृंखलाओं, बहु-ब्रांड खुदरा दुकानों और ई-कॉमर्स मंच के जरिये बेचती है। कंपनी ने कहा, ‘‘एप्पल ने भारत में ग्राहकों के लिए दो नए खुदरा स्टोर खोलने की आज घोषणा की। 18 अप्रैल को मुंबई में एप्पल बीकेसी और 20 अप्रैल को दिल्ली में एप्पल साकेत खोला जाएगा।’’
भारत में एप्पल आईफोन (Apple iPhone) का सबसे बड़ा कारखाना (Manufacturing Unit) बेंगलुरु में होसुर के पास खुलने जा रहा है। इसमें तकरीबन 60,000 से ज्यादा लोग काम करेंगे। प्लांट खुलने से जहां इस क्षेत्र का विकास होगा, वहीं रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। फिलहाल एप्पल का सबसे बड़ा प्लांट चीन में है।
यह भी पढ़े-
Kidney Problem Symptoms: किडनी हमारे शरीर का फिल्टर है। अगर हमारी किडनियां काम करना बंद…
ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…
How to Clean Intestines: : इसमें कोई शक नहीं है कि खुशहाल जीवन के लिए…
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…