First Apple Store In India:दुनीया की जानी मानी टेक कंपनी एपल इस हफ्ते भारत में दो स्टोर खोलने जा रही है। स्टोर की लॉन्चिंग से ठीक पहले टिम कुक ने इंडियन कल्चर की तारीफ करते हुए CEO कुक ने कहा कि, इंडिया में सुंदर संस्कृती और एक इनक्रेडिबल एनर्जी है। उन्होने कहा हम भारत में एपल के लंबे इतिहास को आगे बढ़ाने को लेकर उत्साहित हैं। इसमें अपने कस्टमर्स को सपोर्ट करना, स्थानीय समुदाय में इन्वेस्ट करना और ह्यूमैनिटी की सेवा के लिए इनोवेशन के साथ मिलकर काम करना शामिल है। साथ ही, उन्होंने कहा कि एपल का मिशन दुनियाभर के लोगों के जीवन को समृद्ध और सशक्त बनाना है। भारत में स्टोर खोलकर ग्राहकों को अच्छा सपोर्ट देने से लेकर लोकल कनेक्टिविटी तक पर फोकस रहेगा. साथ ही बेहतर फ्यूचर के लिए साथ काम किया जाएगा।
18 अप्रैल को खुलेगा पहला फ्लैगशिप रिटेल स्टोर
भारत में एपल का पहला रिटेल स्टोर मुंबई में मंगलवार को (18 अप्रैल) यानी कल खुलेगा। इसके बाद 20 अप्रैल को दिल्ली में दूसरा ऑफिशियल स्टोर खुलेगा। मुंबई वाला स्टोर जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में खोला जा रहा है। ये मॉल मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में है। वहीं, दूसरा स्टोर दिल्ली के साकेत में खुलेगा।
महामारी के कारण भारत में एपल स्टोर्स के लॉन्च में हुई देरी
कोविड-19 के कारण भारत में एपल स्टोर्स के लॉन्च में देरी हुई है। बता दे 2020 में एपल की ऐनुअल शेयरहोल्डर्स मीटिंग के दौरान CEO टिम कुक ने कहा था कि वे नहीं चाहते कि भारत में ‘कोई और हमारे लिए ब्रांड चलाए।’ लेकिन 2021 में स्टोर खोलने का एपल का प्लान महामारी के कारण रुक गया था।
2017 में शुरू की है एपल ने भारत में मैन्युफैक्चरिंग
एपल ने भारत में मैन्युफैक्चरिंग 2017 में शुरू की है। बता दे तब से कंपनी सप्लायर्स के साथ मिलकर आइफोन मॉडल्स को असेंबल कर रही है। भारत में एपल के पार्टनर सप्लायर्स में फॉक्सकॉन, विस्ट्रॉन और पेगाट्रॉन शामिल हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार एपल 2025 तक इसे 25% और 2027 तक 50% बढ़ाने की योजना बना रहा है। कंपनी का दावा है कि वह भारत में सभी छोटे-बड़े सप्लायर्स के साथ मिलकर काम कर रही है।
2001 में खोला गया था पहला एपल स्टोर
एपल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स ने 2001 में वर्जीनिया में पहला एपल स्टोर खोला था। तब कई लोगों ने उनके फेल होने की भविष्यवाणी की थी, लेकिन कंपनी के स्टोर खोलने की रणनीति बेहद सफल रही। एपल के अब 500 से ज्यादा रिटेल स्टोर हैं, जिनमें से ज्यादातर अमेरिका में हैं, इसके बाद चीन का नंबर है।
एपल के स्टोर के आस-पास 22 कंपीटीटर्स ब्रांड्स नहीं खोल सकते स्टोर
द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई में एपल के स्टोर के आस-पास 22 कंपीटीटर्स ब्रांड्स न तो अपना स्टोर खोल सकते हैं और न ही एडवर्टाइजमेंट कर सकेंगे। ये एग्रीमेंट का हिस्सा है। इनमें अमेजन, फेसबुक, गूगल, एलजी, माइक्रोसॉफ्ट, सोनी जैसे ब्रांड शामिल हैं।
India News (इंडिया न्यूज़) Meerut 5 family members died: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक…
एलोवेरा जेल स्कैल्प की खुजली को शांत करने और रूसी को कम करने में मदद…
India News (इंडिया न्यूज़) UP Waqf Board: जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद मदनी…
दरअसल, सैन फ्रांसिस्को में अंडरवियर से कार साफ करना गैरकानूनी है। अगर कोई ऐसा करते…
India News (इंडिया न्यूज),MP News:जबलपुर में बन रहे प्रदेश के सबसे बडे फ्लाईओवर में क्रैक…
India News (इंडिया न्यूज),Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के कठरापाली के पास रेलवे ट्रैक…