IIT Delhi Recruitment 2023: आईआईटी में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए यह खबर काम की हो सकती है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा विभिन्न नॉन एकेडमी पदों पर भर्ती निकाली गई है। 25 मार्च 2023 को जारी भर्ती अधिसूचना के अनुसार तकनीकी सहायक, कनिष्ठ तकनीकी, अधिकारी तकनीकी, अधिकारी कनिष्ठ, अधिकारी और चिकित्सा अधिकारी के लिए कुल 66 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। जिसकी अंतिम तिथि 24 अप्रैल यानी कल तक थी जो अब बढ़ाकर 12 मई तक कर दिया गया है। जो लोग इसमें नौकरी करने की इच्छा रखते है। वह जल्द आवेदन कर सकते हैं ।
आवेदन प्रक्रिया
नॉन-एकेडेमिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदक इसके आधिकारिक वेबसाइट, home.iitd.ac.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते है और वही से भर्ती अधिसूचना भी डाउनलोड कर सकते हैं। जिसमे ग्रुप ए पदों के लिए उम्मीदवारों को 500 और ग्रुप बी पदों के लिए 200 रुपये शुल्क राशि का भुगतान करना होगा। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई भुगतान राशि नहीं लगेगी।
शैक्षिक योग्यता
इम पदों के लिए उम्मीदवारों को होटल मैनेजमेंट में न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ स्नातक पूरा होना जरुरी है और साथ में सम्बन्धित कार्य का 5 वर्ष का अनुभव होना जरुरी है। तकनीकी अधिकारी पदों के लिए साइंस या इंजीनियरिंग विषयों में इसमें भी 55 फीसदी अंकों के साथ स्नातक और 2/5 वर्ष का अनुभव होना जरूरी है।
ये भी पढ़ेः- भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में 4674 पदों पर निकाली गई भर्ती, 24 अप्रैल से आवेदन प्रक्रिया की गई शुरू