इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा फेज हरियाणा में चल रहा है। हरियाणा पहुंचे राहुल गांधी ने पानीपत में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। राहुल ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए हरियाणा को बेरोजगारी का चैंपियन बता दिया। जानकारी दें, हरियाणा को बेरोगजारी का चैम्पियन बताने पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने राहुल गांधी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि वास्तविक जिंदगी में तो जितना मर्जी पाउडर लगा लो पप्पू पप्पू ही रहता है।

जितना मर्जी पाउडर लगा लो पप्पू पप्पू ही रहता है।

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि राहुल गांधी ने कहा कि राहुल गांधी को काली सफेद दाढ़ी लगा कर, आदी कमीज में शीत लहरों में घूमा कर कांग्रेस द्वारा यह सिद्ध करने की कोशिश की जा रही है कि राहुल गांधी अब बच्चा नहीं रहा वह बड़ा हो गया है। उन्होंने कहा कि परंतु मेकअप बदल कर कलाकार रामलीला में बदले जा सकते हैं वास्तविक जिंदगी में नहीं।

बीजेपी सरकार में हरियाणा बना बरोजगारी का चैम्पियन

मालूम हो, बीते दिन राहुल गांधी ने पानीपत में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि जब किसान तीन काले कानून के खिलाफ खड़े हुए तो नरेंद्र मोदी जी ने कहा – गलती हो गई। किसान सर्दी में, बारिश में बैठा था। 700 किसान शहीद हो गए। 1 साल लग गए गलती पहचानने में। उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना वो लेकर आए और कहते हैं मैं सेना के खिलाफ बात कर रहा हूं। मैं सेना की रक्षा कर रहा हूं, सेना का आदर कर रहा हूं।उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार में हरियाणा ‘बेरोजगारी का चैम्पियन’ बन गया है।