APSSB CHSL 2023: APSSB CHSL भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जाने क्या होनी चाहिए योग्यता और कैसे करें अप्लाई

India News (इंडिया न्यूज़),APSSB CHSL 2023: अरुणाचल प्रदेश सीएचएसएल भर्ती(APSSB CHSL 2023) के लिए शुक्रवार 7 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार इसके आधिकारिक वेबसाइट apssb.nic.in पर अप्लाई कर सकते हैं।

इन पदों पर निकली भर्तीयां

बता दें कि, अरुणाचल प्रदेश सीएचएसएल(APSSB CHSL 2023) से अरुणाचल प्रदेश के कार्यालयों में समूह ‘सी’ पदों के लिए कुल 120 रिक्तियों को भरना है। जिसके निम्नलिखित पद है।

1.कृषि क्षेत्र सहायक – 09 पद।

2.डाटा एंट्री ऑपरेटर – 16 पद।

3.लोअर डिविजन क्लर्क – 86 पद।

4.जूनियर सचिवालय सहायक – 04 पद।

5.रिकॉर्ड कीपर/रिकॉर्ड क्लर्क/कंप्यूटर ऑपरेटर – 02 पद।

6.डिसेक्शन अटेंडेंट – 03 पद।

जानिए क्या है योग्यता

बता दें कि, इस भर्ती में योग्य होने के लिए आपका शैक्षणिक योग्यता विभिन्न पदों के अनुसार अलग-अलग है। अलग-अलग पदों के अनुसार उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास होना जरूरी है।
वहीं बात अगर आयू सीमा की करे तो उम्मीदवारों की आयु 01 जनवरी, 2023 को 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। बता दें कि आयु मानदंड अलग-अलग पदों के अनुसार भिन्न होती है।
इस सब के बाद एक सवाल ये खड़ा हो रहा होगा कि, इसके लिए आवेदन शुल्क क्या है। तो आपको बता दें कि,अरुणाचल प्रदेश सीएचएसएल के आवेदन के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये, एपीएसटी उम्मीदवारों के लिए 150 रुपये है। आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि का उपयोग करके ऑनलाइन मोड से किया जा सकता है।

ऐसे करें आवेदन

1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट – apssb.nic.in पर जाएं।

2. होमपेज पर”अप्लाई” टैब पर जाएं।

3. अब, संयुक्त माध्यमिक स्तरीय परीक्षा-2023 के लिए दिए गए “ऑनलाइन आवेदन करें” बटन पर क्लिक करें

4. अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगिन करें।

5. अब अपना व्यक्तिगत विवरण जैसे नाम, जन्मतिथि, शैक्षणिक योग्यता, पता और संपर्क विवरण दर्ज करके आवेदन पत्र भरें।

6. स्कैन किए गए दस्तावेज अपलोड करें।

7. अब “सबमिट” बटन दबाएं।

8. भरे हुए आवेदन पत्र को डाउनलोड करें।

ये भी पढ़े-

Shubham Pathak

शुभम पाठक लगभग दो वर्ष से पत्रिकारिता जगत में है। वर्तमान में इंडिया न्यूज नेशनल डेस्क पर कार्यरत है। वहीं इससे पूर्व में STV Haryana, TV100, NEWS India Express और Globegust में काम कर चुके हैं। संपर्क का स्रोत:- sirshubham84@gmail.com

Recent Posts

CBSE ने किया 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान, 15 फरवरी से शुरू

India News(इंडिया न्यूज) CBSE Exam Datesheet 2025 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने वर्ष…

28 minutes ago

समरावता पहुंचे किरोड़ी लाल मीणा का ग्रामीणों ने किया विरोध, बोले- ‘न्याय दिला दो,वरना हम …’

India News RJ(इंडिया न्यूज)Kirodi Lal Meena On Samaraavata: टोंक जिले की देवली-उनियारा सीट पर 13…

1 hour ago