India News (इंडिया न्यूज़),Khatron Ke Khiladi 13 Archana Gautam On Trolls, दिल्ली: साउथ की सनी लियोनी कही जानी वाली एक्ट्रेस अर्चना गौतम जल्द ही रोहित शेट्टी के रियलटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ में नजर आने वाली हैं। बता दें, खतरों के खिलाड़ी से पहले अर्चना को सलमान खान के कॉन्ट्रोवर्शियल रियलटी शो ‘बिग बॉस 16’ में भी नजर आई थी।और बिग बॉस में फैंस अर्चना को प्यार से ‘एंटरटेनमेंट क्वीन’ भी कहते थे। क्योंकि एक्ट्रेस की वजह से बिग बॉस की टीआरपी काफी बढ़ गई थी।

लेकिन अब जब अर्चना ‘खतरों के खिलाड़ी में स्टंट करने जा रही हैं, तो सोशल मीडिया पर नेटिजंस का एक ग्रुप उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर रहा है। की अर्चना ने रोहित शेट्टी के रियलटी शो को इसलिए जॉइन किया, ताकि वह लोगों को हंसा सके। जिस पर अभिनेत्री ने हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू में ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।

अर्चना का ट्रोलर्स को करारा जवाब

दरअसल बता दें, हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू में अर्चना ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा, “कई लोगों को लगता है कि मुझे शो में सिर्फ इसलिए लिया गया है ताकि मैं लोगों को हंसा सकूं। मैं उनसे कहना चाहती हूं कि क्या मैं कार्टून लगती हैं? जो मुझे हंसाने के लिए शो में बुलाएंगे। ये उनकी बहुत बड़ी गलतफहमी है और मैं जल्द ही इसे क्लियर कर दूंगी।अगर अर्चना गौतम एंटरटेनमेंट दे सकती है, वह शेरनी भी है और मैं कुछ भी कर सकती हूं। मैं सभी स्टंट्स को परफॉर्म करना चाहती हूं और साबित करूंगी कि अर्चना लोगों को हंसा ही नहीं सकती बल्कि सारे स्टंट्स भी कर सकते हैं।मैं मजबूत हूं।”

Also Read:  बॉक्स ऑफिस पर कम बजट में बनी इन फिल्मों ने मचाया धमाल